Advertisment

बिहार में लुटेरों ने बैंक से लूट लिए 27 लाख रुपए, विरोध करने पर गार्ड को मारी गोली (लीड-1)

बिहार में लुटेरों ने बैंक से लूट लिए 27 लाख रुपए, विरोध करने पर गार्ड को मारी गोली (लीड-1)

author-image
IANS
New Update
20 lakh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार के शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में गुरुवार को हथियारों के बल पर अज्ञात अपराधियों ने एक बैंक में धावा बोलकर करीब 27 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने गार्ड को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, अंबा कला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के खुलने के कुछ ही देर बाद ग्राहक बनकर लुटेरे पहुंचे। इसके बाद हथियार के बल पर बैंककर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया। लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर लॉकर में रखे 27 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने गार्ड को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। लुटेरों की संख्या पांच बताई जा रही है। बताया जाता है कि लुटेरों ने भागने के क्रम में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की है।

इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है। बताया जाता है सभी लुटेरे हेलमेट और टोपी पहने हुए थे।

शिवहर के पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय भी बैंक पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि घायल गार्ड को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है तथा लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment