यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को फिर 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई तैनाती के आदेश दिए है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शशि प्रकाश गोयल को नागरिक उड्डयन, राज्य संपत्ति के साथ अपर स्थानीय आयुक्त उप्र नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार, प्रतीक्षारत प्रशांत त्रिवेदी को चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा का प्रमुख सचिव बनाया गया है। कुमार अरविंद सिंह देव को राज्य संपत्ति और प्रबंध अकादमी महानिदेशक, निवोदिता शुक्ला वर्मा को खाद्य और रसद विभाग प्रमुख सचिव, हेमंत राव को विज्ञान और प्रोद्योगिकी प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह हिंमाशु कुमार को खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन का प्रमुख सचिव, महेश प्रसाद अग्रवाल को वित्त सचिव, दीपक अग्रवाल को सहारनपुर आयुक्त, रंजन कुमार को राजस्व सचिव, वी. हेकाली झिमोमी को मिर्जापुर आयुक्त, मनोज कुमार को फैजाबाद आयुक्त, अनीता सी मेश्राम को बाल विकास सचिव के साथ संस्कृत विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
ये भी पढ़ें: मौजूदा हालात में 7-8 % ग्रोथ रेट इकनॉमी के लिए चिंता की बात नहीं, नोटबंदी से नहीं हुआ कोई असर: जेटली
मनोज कुमार झा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निदेशक, पवन कुमार को मनरेगा अपर आयुक्त, हृदय शंकर तिवारी को खेलकूद और युवा कल्याण विशेष सचिव, अजीत कुमार को चिकित्सा निदेशक, सत्येंद्र कुमार सिह को कृषि उत्पादन आयुक्त, दिनेश चंद्र को कारागार प्रशासन विशेष सचिव, विमल कुमार शर्मा को राष्ट्रीय एकीकरण विशेष सचिव तथा राजेश कुमार को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व विभाग में स्थानातंरित किया गया है।
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग नहीं जाकर 'आप' अलग से करेगी हैकेथॉन का आयोजन
Source : IANS