आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के विमान करेंगे प्रैक्टिस, कई हिस्से आज से बंद

उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 24 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स लैंडिंग और टेक ऑफ की प्रैक्टिस करेंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के विमान करेंगे प्रैक्टिस, कई हिस्से आज से बंद

उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 24 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स लैंडिंग और टेक ऑफ की प्रैक्टिस करेंगे। इस बार वायुसेना के फाइटर जेट्स के साथ परिवहन विमान भी फाइटर जेट्स के साथ प्रैक्टिस करेंगे।

Advertisment

आज (शुक्रवार) से आगरा एक्सप्रेस वे पर कई जगहों पर यातायात पर चार दिनों के लिये रोक लगा दी जाएगी। ताकि इस अभ्यास के लिये तैयारियां की जा सकें।

वायुसेना ने पिछले साल भी इस तरह की प्रैक्टिस की थी और इस साल भी इस तरह का अभ्यास किया जा रहा है और जिसमें एएन-32 विमान भी हिस्सा ले रहे हैं।

इस बार वायुसेना के कुल 20 विमान एक्सप्रेस-वे पर इस अभ्यास में हिस्सा लेगे। युद्ध जैसी आपात स्थिति में सड़कों पर ही विमान उतारने और उड़ान भरने के लिए पायलटों को तैयार करने के लिए अभ्यास किया जा रहा है।

रक्षा मंत्रालय (सेंट्रल कमांड) की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने कहा कि भारतीय वायुसेना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उन्नाव जिले के निकट उतरने और उड़ान भरने का अभ्यास करेगी।

और पढ़ें: जब एक्सप्रेस वे पर उतरे सुखोई फाईटर प्लेन, अखिलेश ने दिया पापा मुलायम को जन्मदिन का तोहफा

इस अभ्यास में मिराज 2000, जगुआर, सुखोई-30 और एएन-32 परिवहन विमान शामिल हों रहे हैं। विमान 24 अक्टूबर से सुबह 10 बजे से होगा।

सिन्हा ने कहा, 'ये पहली बार होगा कि वायुसेना का परिवहन विमान भी इसमें हिस्सा ले रहा है। एएन-32 प्राकृतिक आपदा और राहत कार्यों के लिये इस्तेमाल किया जाता है। इससे राहत सामग्री लाई जाती है और आपदा में फंसे लोगों को निकालने के काम में भी लाया जाता है।'

इस अभ्यास के दौरान आगरा से लखनऊ की ओर आने वाले वाहन अरौल (कानपुर) में एक्सप्रेस-वे से उतरने के बाद बिल्लौर-बांगरमऊ मार्ग से होकर मियागंज, हसनगंज एवं मोहान होते हुए लखनऊ जाएंगे। लखनऊ से आगरा जाने के लिये भी इसी मार्ग से होकर जाना होगा।

और पढ़ें: पटाखों पर बैन के बाद भी दिल्ली में बढ़ा नौ गुना प्रदूषण का स्तर

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force Sukhoi Jaguar Yamuna Expressway Mirage 2000
      
Advertisment