जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में दो महिलाएं अपने खेत में काम करने के दौरान अचानक आई बाढ़ में बह गईं।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राजौरी जिले के चट्यारी बागला गांव की दो महिलाएं गुरुवार शाम एक नाले (छोटी नदी) के पास अपने खेतों में काम कर रही थीं और अचानक वे बाढ़ में बह गईं।
सूत्रों ने कहा, लापता महिलाओं की तलाश की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS