/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/24/army-7-73.jpg)
जम्मू कश्मीर के नौगाम में सुरक्षाबलों ने आज मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. दोनो तरफ हुए इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ और उन्होंने आतंकियों से कई हथियार भी बरामद किए हैं. सुरक्षाबलों और पुलिस ने आम लोगों से एनकाउंटर वाली जगह के आसपास नहीं जाने की अपील की है.
मुठभेड़ को लेकर सेंट्रल कश्मीर के डीआईजी वी के विर्दी ने कहा, 'आतंकियों के छुपे होने की खबर मिलने के बाद इलाके में 15 राष्ट्रीय रायफल और सीआरपीएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया जिसके दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए. जिस वक्त यह एनकाउंटर चल रहा था उसी वक्त कुछ स्थानीय लोगों सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी भी करने लगे लेकिन फिर भी आतंकियों को भागने नहीं दिया गया'.
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुआ IED ब्लास्ट, गश्त कर रहे 7 जवान घायल
उन्होंने कहा हमने लोगों से मुठभेड़ वाली जगह से दूर रहने को कहा है क्योंकि मरे हुए आतंकियों के पास विस्फटोक भी हो सकता है. फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
On specific info, we launched search operation along with 15 RR & CRPF. 2 militants killed. People are pelting stones. We are requesting them not to come near site so that we can clear the explosives which generally remain with militants: V K Birdi, DIG, Central Kashmir. #Nowgampic.twitter.com/hLqOJUciVv
— ANI (@ANI) October 24, 2018
इससे पहले 21 अक्टूबर को कुलगाम में भी एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए थे. हालांकि इस दौरान एक धमाका भी हुआ था जिसमें पांच नागरिकों की मौत हो गई थी और दर्जनों अन्य घायल हो गए थे. पुलिस के अनुसार, विस्फोट लारू गांव में उस जगह हुआ था, जहां आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. नागरिकों से कई बार आग्रह किया गया कि वे मुठभेड़ स्थल से दूर रहें, बावजूद इसके वे वहां पहुंच गए.
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में 3 आंतकी ढेर, विस्फोट में 5 नागरिकों की मौत
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के लारो इलाके के एक घर में आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने लारो गांव में घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया.
Source : News Nation Bureau