/newsnation/media/post_attachments/images/india-newsJammuandKashmirShopianSectorencounter-82.jpg)
जम्मू कश्मीर( Photo Credit : Twitter)
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर की वादियों में आतंकी एक बार दशहत फैलाने की फिराक में हैं लेकिन हमारे मुस्तैद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की हर साजिश पर पानी फेर दिया है. रविवार तड़के सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के हिंद पोरा क्षेत्र में भारतीय सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई. भारतीय सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है.
सेना को क्षेत्र में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है जिसके चलते सेना ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. जवानों ने मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान कर ली है. मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान जावीद अहमद भट और आदिल बशीर वानी के रूप में हुई है. उनके संबंद्ध आतंकी संगठन लश्कर से थे. बताया जा रहा है कि आंतकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारुद बरामद हुआ है.
इस खबर की लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहिए www.newsstate.com के साथ.
#UPDATE Jammu & Kashmir: Two terrorists neutralized in encounter between security forces and terrorists in Hind Sita Pora area of Shopian district. Weapons and huge cache of ammunition recovered. Operation still underway. https://t.co/raIdGqp5dC
— ANI (@ANI) May 12, 2019
इसके पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में ही सुरक्षाबलों की आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (ISJK) से मुठभेड़ हो गई जिसमें सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) के कमांडर इशफाक अहमद सोफी को ढेर कर दिया था. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने गुरुवार की देर रात करीब 3 बजे ही आतंकियों को घेर लिया. इसके बाद दोनों तरफ से ही गोली बारी हुई.
जाकिर मूसा के अलावा इशफाक अहमद सोफी कश्मीर में आईएसजेके का बड़ा कमांडर था. जाकिर मूसा अभी भी सुरक्षाबलों की पकड़ से दूर है. पिछले दिनों उसके पंजाब में छुपे होने की खुफिया रिपोर्ट आई थी. इशफाक अहमद सोफी जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला था. उसको एनकाउंटर के दौरान जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मार गिराया गया. आईएसजेके आतंकी इशफाक अहमद सोफी को अब्दुल्ला भाई के नाम से भी जाना जाता था. उसके पास से आर्म्स और एम्युनिशन बरामद हुए हैं. वहीं, आतंकी इशफाक अहमद सोफी के मारे जाने के बाद सोपोर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने इलाके के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया है.
सुरक्षाबलों को गुरुवार रात में शोपियां इलाके में आतंकवादियों की गतिविधियों की जानकारी मिली. इसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी शुरू कर दी. घिरते देख आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने फायर दागे. थोड़ी ही देर तक चले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ISJK के कमांडर को मार गिराया. मारे गए ISJK के कमांडर का शव सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में सुरक्षाबलों की आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (ISJK) से मुठभेड़ हो गई जिसमें सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) के कमांडर इशफाक अहमद सोफी को ढेर कर दिया. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने गुरुवार की देर रात करीब 3 बजे ही आतंकियों को घेर लिया. इसके बाद दोनों तरफ से ही गोली बारी हुई.
जाकिर मूसा के अलावा इशफाक अहमद सोफी कश्मीर में आईएसजेके का बड़ा कमांडर था. जाकिर मूसा अभी भी सुरक्षाबलों की पकड़ से दूर है. पिछले दिनों उसके पंजाब में छुपे होने की खुफिया रिपोर्ट आई थी. इशफाक अहमद सोफी जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला था. उसको एनकाउंटर के दौरान जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मार गिराया गया. आईएसजेके आतंकी इशफाक अहमद सोफी को अब्दुल्ला भाई के नाम से भी जाना जाता था. उसके पास से आर्म्स और एम्युनिशन बरामद हुए हैं. वहीं, आतंकी इशफाक अहमद सोफी के मारे जाने के बाद सोपोर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने इलाके के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया है.
Jammu & Kashmir: One terrorist killed in exchange of fire with security forces in Shopian; arms & ammunition recovered.
— ANI (@ANI) May 10, 2019
सुरक्षाबलों को गुरुवार रात में शोपियां इलाके में आतंकवादियों की गतिविधियों की जानकारी मिली. इसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी शुरू कर दी. घिरते देख आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने फायर दागे. थोड़ी ही देर तक चले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ISJK के कमांडर को मार गिराया. मारे गए ISJK के कमांडर का शव सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है.
Source : News Nation Bureau