असम के शिवसागर जिले में उल्फा के विस्फोट में 2 लोगों की मौत

पुलिस ने कहा कि यह विस्फोट एक हार्डवेयर स्टोर में हुआ, जो कमल अग्रवाल का है. पुलिस ने कहा,

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
असम के शिवसागर जिले में उल्फा के विस्फोट में 2 लोगों की मौत

असम के शिवसागर जिले में उल्फा ने किया विस्फोट (IANS)

असम के शिवसागर जिले में गुरुवार की शाम को युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के वार्ता-विरोधी गुट के संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किए गए एक विस्फोट में दो व्यक्तियों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि यह विस्फोट एक हार्डवेयर स्टोर में हुआ, जो कमल अग्रवाल का है. पुलिस ने कहा, "विस्फोट में अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए और स्टोर में मौजूद एक ग्राहक की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में अग्रवाल की अस्पताल में मौत हो गई."

Advertisment

शिवसागर के पुलिस अधीक्षक सुबोध कुमार सोनोवाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और विस्फोट की विस्तृत जानकारी प्रारंभिक जांच के बाद देगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि उल्फा उग्रवादियों के वार्ता-विरोधी गुट ने अग्रवाल व उनके भाई को धमकी देकर अवैध वसूली की मांग की थी. वार्ता-विरोधी उल्फा गुट ने 1 नवंबर को तिनसुकिया जिले में हिंदू बंगालियों के एक समूह पर हमला किया था, जिसमें पांच व्यक्ति मारे गए थे.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. मुख्यमंत्री फिलहाल नई दिल्ली में हैं. उन्होंने घटना को कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य के पुलिस प्रमुख को घटना के दोषियों को पकड़ने लिए तुरंत कदम उठाने को कहा गया है.

Source : IANS

Asam News update Explosion Shivsagar District Asam News United Liberation front of Asam युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम
      
Advertisment