दिल्लीः कैलाश नगर के गारमेंट फैक्टरी में लगी आग, 2 की मौत

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कैलाश नगर इलाके में रविवार रात को एक गारमेंट फैक्टरी में आग लग जाने से 2 लोगों की मौत हो गई।

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कैलाश नगर इलाके में रविवार रात को एक गारमेंट फैक्टरी में आग लग जाने से 2 लोगों की मौत हो गई।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
दिल्लीः कैलाश नगर के गारमेंट फैक्टरी में लगी आग, 2 की मौत

गार्मेंट फैक्टरी में लगी आग (एएनआई फोटो)गारमेंट

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कैलाश नगर इलाके में रविवार रात को एक गारमेंट फैक्टरी में आग लग जाने से 2 लोगों की मौत हो गई।

Advertisment

खबर के मुताबिक, कैलाश नगर में एक तीन मंजिला इमारत थी जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर गारमेंट का गोदाम था और पहले और दूसरे फ्लोर पर सिलाई का काम किया जाता था।

आग लगने की वजह से फैक्टरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

चश्मदीद गवाहों का कहना है कि फायर ब्रिगेड के देर से आने की वजह से आग ने जोर पकड़ लिया और सारा सामान जल गया।

फैक्टरी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इसकी जांच की जा रही है।

और पढ़ेंः दलित वोट पर नजर, BJP के 'ग्राम स्वराज अभियान' के पलटवार में राहुल शुरू करेंगे 'संविधान बचाओ' अभियान

Source : News Nation Bureau

News in Hindi delhi Fire Break Out In Delhi fire break out in garments factory 2 people dead fire break in three storey garment factory fire break out in kailash nagar
Advertisment