/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/23/76-2.jpg)
गार्मेंट फैक्टरी में लगी आग (एएनआई फोटो)गारमेंट
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कैलाश नगर इलाके में रविवार रात को एक गारमेंट फैक्टरी में आग लग जाने से 2 लोगों की मौत हो गई।
खबर के मुताबिक, कैलाश नगर में एक तीन मंजिला इमारत थी जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर गारमेंट का गोदाम था और पहले और दूसरे फ्लोर पर सिलाई का काम किया जाता था।
आग लगने की वजह से फैक्टरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
चश्मदीद गवाहों का कहना है कि फायर ब्रिगेड के देर से आने की वजह से आग ने जोर पकड़ लिया और सारा सामान जल गया।
फैक्टरी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इसकी जांच की जा रही है।
2 people dead after a three-storey garment factory in West Delhi's Kailash Nagar area caught fire. The fire has now been doused. #Delhipic.twitter.com/2QB566uRgs
— ANI (@ANI) April 22, 2018
और पढ़ेंः दलित वोट पर नजर, BJP के 'ग्राम स्वराज अभियान' के पलटवार में राहुल शुरू करेंगे 'संविधान बचाओ' अभियान
Source : News Nation Bureau