बाढ़ से तबाह केरल में राहत सामग्री चुराने के आरोप में दो सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

बाढ़ से तबाह केरल में राहत सामग्री का गबन करने के आरोप में वायनाड जिले में राज्य सरकार के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

बाढ़ से तबाह केरल में राहत सामग्री का गबन करने के आरोप में वायनाड जिले में राज्य सरकार के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बाढ़ से तबाह  केरल में राहत सामग्री चुराने के आरोप में दो सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

फाइल फोटो

बाढ़ से तबाह केरल में राहत सामग्री का गबन करने के आरोप में वायनाड जिले में राज्य सरकार के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने को बताया कि एक अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की शिकायत पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

शिकायत के अनुसार, दो आरोपी एस. थॉमस और एम.पी. दिनेश को पनामाराम गांव में राहत सामग्रियों को वाहन पर रखवाने के दौरान एक राहत शिविर के शरणार्थियों ने रोका। थॉमस और दिनेश ने कहा कि वे सामग्री को गांव के दूसरे शिविर में ले जा रहे थे लेकिन निवासियों ने पुलिस को बुलाया और पूछताछ पर यह पाया गया कि दोनों ने झूठ बोला था।

इस बीच चेंग्गनूर में भी ऐसी घटना होने की सूचना मिली है, जहां आरोपी एक अस्थाई सरकारी अधिकारी था।

Source : News Nation Bureau

flood Kerala Flood kerala floods rescue operation
      
Advertisment