कोच्चि नेवल कमांड के हैंगर में हादसा, दो नेवी कर्मचारियों की मौत

कोच्चि के दक्षिणी नेवल कमांड में एक हादसे में नेवी के दो जवानों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब नेवल कमांड के आईएनएस गरूड़ हेलीकॉप्टर हैंगर में सुबह एक दरवाजा नेवी के दोनों जवानों पर टूट कर गिर गया

कोच्चि के दक्षिणी नेवल कमांड में एक हादसे में नेवी के दो जवानों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब नेवल कमांड के आईएनएस गरूड़ हेलीकॉप्टर हैंगर में सुबह एक दरवाजा नेवी के दोनों जवानों पर टूट कर गिर गया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कोच्चि नेवल कमांड के हैंगर में हादसा, दो नेवी कर्मचारियों की मौत

कोच्चि के दक्षिणी नेवल कमांड में एक हादसे में नेवी के दो जवानों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब नेवल कमांड के आईएनएस गरूड़ हेलीकॉप्टर हैंगर में सुबह एक दरवाजा नेवी के दोनों जवानों पर टूट कर गिर गया. रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने दोनों कर्मचारियों की मौत की पुष्टि कर और बताया कि हादसे की वजह से दोनों की जान गई है. इस हादसे के बाद कोर्ट ऑफ एंक्वायरी (जांच) के आदेश दे दिए गए हैं वहीं रिपोर्टस के मुताबिक दरवाजों के कमजोर होने की वजह से यह हादसा हुआ है.

Advertisment

हादसे के बाद दोनों घायल नेवी जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई. आईएनएस गरूड़ को भारतीय नेवी में 11 मई 1953 को में शामिल किया गया था. नेवी का यह एयर स स्टेशन भारतीय नौसेना के इतिहास में सबसे पुराना है. वहीं आईएनएस गरूड़ नेवल बेस जवानों की ट्रेनिंग के साथ ही दूसरे कामों में भी लाया जाता है.

इस साल जुलाई महीने में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि भारतीय नौ सेना एक पूर्ण कालिक इंसपेक्टर जनरल (सुरक्षा) की तैनाती करेगा जिससे नेवी के सभी कार्यवाही और सेवा में दुर्घटना को रोका जा सके और सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा सके. हालांकि नेवी में आईजी रैंक के अधिकारी (सुरक्षा) की नियुक्ति का यह फैसला सरकारी फाइलों में अटका हुआ है.

Source : News Nation Bureau

Indian Navy Navy Kochi naval base INS Garuda
Advertisment