झूठी FIR दर्ज करा लालू की सेवा में जेल पहुंचे 2 सेवक, पुलिस ने शुरू की जांच

लालू यादव के दोनों सेवकों को जेल से रिहा कर दिया जाएगा। दरअसल कथित साजिश के तहत उन पर झूठी एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया था और अब झूठा मामला दर्ज करने वाले के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

लालू यादव के दोनों सेवकों को जेल से रिहा कर दिया जाएगा। दरअसल कथित साजिश के तहत उन पर झूठी एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया था और अब झूठा मामला दर्ज करने वाले के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
झूठी FIR दर्ज करा लालू की सेवा में जेल पहुंचे 2 सेवक, पुलिस ने शुरू की जांच

लालू यादव के दोनों सेवकों को जेल से रिहा कर दिया जाएगा। दरअसल कथित साजिश के तहत उन पर झूठी एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया था और अब झूठा मामला दर्ज करने वाले के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

Advertisment

दरअसल मंगलवार को चारा घोटाला मामले में साढ़े तीन साल जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव के दो सहयोगी होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल में उनकी सेवा के लिए पहुंचे थे।

उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई थी और उसके आधार पर उन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया था।

चाचा मदन पर मारपीट और लूटपाट करने का आरोप उसके ही सगे भतीजे सुमित ने लगाया और एफआईआर भी दर्ज कराई। लेकिन जजांच में पता चला कि ये झूठा मामला था।

पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने सरेंडर किया था और उसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस मामले की जांच की जा रही है।

इस खुलासे के बाद अब लालू के दोनों सहयोगियों लक्ष्मण और मदन को जेल से रिहा किया जाएगा। लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

और पढ़ें: लालू यादव की सेवा में बिरसा मुंडा जेल पहुंचे उनके दो 'सेवक'

लक्ष्मण और मदन के खिलाफ मारपीट करने और दस हजार रुपये छीन लेने का आरोप सुमित नामक शख्स ने लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। ये दोनों शख्स रांची के ही रहने वाले हैं।

और पढ़ें: बजट में मिल सकता है तोहफा, बढ़ाई जा सकती है टैक्स छूट की सीमा

Source : News Nation Bureau

RJD Fodder Scam lalu prasad yadav
Advertisment