Advertisment

हरियाणा के भिवानी में पहाड़ खिसकने से 2 की मौत, 15 से अधिक लोग दबे

भिवानी जिले के तोशाम प्रखंड के दादम खनन क्षेत्र में हुए भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई. माना जा रहा है कि इस घटना में कम से कम 15 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Bhiwani landslide

Bhiwani landslide ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

भिवानी जिले के तोशाम प्रखंड के डाडम खनन क्षेत्र में हुए भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई. माना जा रहा है कि इस घटना में कम से कम 15 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं खनन कार्य में लगे करीब एक दर्जन वाहन दब गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. अब तक 3 लोगों को बचा लिया है. डाडम खनन में पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटने से यह भूस्खलन हुआ है.

सभी घायलों को हिसार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पहाड़ ढहने से चार माइनिंग मशीन भी नीचे दब गई. घटना की सूचना मिलने के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया. इसके अलावा नागरिक अस्पताल तोशाम से डाक्टरों की टीम भी मौके पर मौजूद है. जानकारी के अनुसार, पहाड़ के नीचे चार माइनिंग मशीन पोकलेन, दो ड्रिल और डंपर भी दबे होने की सूचना है.  

Source : News Nation Bureau

डाडम dadam mining zone खनन dozen vehicles missing पहाड़ Landslide Bhiwani Haryana भिवानी भूस्खलन
Advertisment
Advertisment
Advertisment