पंजाब के लुधियाना शहर में जिला अदालत परिसर में गुरुवार को विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत की आशंका है। इस घटना में कई अन्य घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोपहर करीब 12.25 बजे कोर्ट परिसर में एक शौचालय में हुए विस्फोट में हताहतों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस ब्लास्ट से शौचालय की छत और दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और जांच शुरू कर दी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS