शाहजहांपुर की एक स्थानीय अदालत ने आठ साल के बच्चे की हत्या के दोषी दो लोगों को मौत की सजा सुनाई है।
लड़के अनमोल की जनवरी 2015 में बिना किसी स्पष्ट मकसद के दोषियों मनोज और सुनील ने खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना के वक्त अनमोल के पिता राजवीर खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे।
फास्ट ट्रैक कोर्ट (आई) के न्यायाधीश मोहम्मद कमर ने बुधवार को मामले में साक्ष्य और गवाहों की गवाही के आधार पर मनोज और सुनील को दोषी ठहराया और उन्हें मौत की सजा सुनाई।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता उमेश चंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि मनोज और सुनील जिले के जल्लापुर गांव के रहने वाले हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS