New Update
तैमूर नगर में एक इमारत गिरी (फाइल फोटो)
दिल्ली की न्यू फ्रैंडस कॉलोनी के पास तैमूर नगर में एक इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत गई है। अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।दबे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग की गाडि़यां और पुलिस बल मौके पर है। इसके साथ ही डीडीएमए की टीम भी मौके पर है।
Advertisment
बताया जा रहा है कि इमारत गिरने से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#UPDATE: 2 dead in building collapses incident that took place in #Delhi's Taimur Nagar.
— ANI (@ANI) November 24, 2017
हादसा तैमूर नगर में सुबह 9:45 बजे के आसपास हुआ है। यह 50-60 साल पुरानी इमारत थी।
इसे भी पढ़ेंः हाफिज की रिहाई से नाराज भारत, कहा-आतंकियों को मुख्य धारा में शामिल करने की साजिश रच रहा पाकिस्तान
Source : News Nation Bureau