देश भर में कई इलाकों में धूल भरी आंधी और तेज बारिश होने से काफी नुकसान हुआ है। बिहार के छपरा में ओला वृष्टि से सोमवार सूबह 2 लोगों की मौत हो गई।
इससे पहले तूफ़ान ने उत्तर प्रदेश में 18 लोगों की मौत हो गई वहीं दिल्ली में दो लोगों की जान चली गई। तूफान ने बंगाल में भी अपना कहर बरपाया। बंगाल में रविवार को बिजली गिरने से पांच किशोरों सहित 10 लोगों की मौत हो गई।
2 dead in #Bihar's Chhapra after thunderstorm.
— ANI (@ANI) May 14, 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने प्राकृतिक घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'देश के कुछ हिस्सों में तूफानों के कारण अपने परिजनों को खोने वाले शोकग्रस्त परिवारों के साथ मेरी सन्देवनाएं। मैं घायल लोगों की शीघ्र वसूली के लिए प्रार्थना करता हूं। अधिकारियों को प्रभावित लोगों को सभी संभव सहायता प्रदान करने के लिए कहा गया है।'
Saddened by the loss of lives due to storms in some parts of the country. Condolences to the bereaved families. I pray for the speedy recovery of those injured. Asked officials to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2018
दिल्ली में मूसिबत बनी आंधी और बारिश
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में रविवार शाम धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई। लेकिन इस आंधी से हवाई यातायात व मेट्रो सेवा बाधित हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आईएएनएस से कहा कि आंधी की उच्चतम रफ्तार 70 किमी प्रति घंटा रही, जिससे शाम चार बजे पारा 39 डिग्री से गिरकर आधा घंटे बाद 25 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इस दौरान आकाश पूरी तरह से काला दिखने लगा था।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने वाली 40 उड़ानों के मार्ग शाम 4.15 से 5.30 बजे के बीच खराब दृश्यता व तेज हवाओं के कारण बदल दिए गए।
दिल्ली मेट्रो का संचालन भी प्रभावित हुआ। हजारों यात्री व्यस्त ब्लू लाइन सेवा में 45 मिनट तक फंसे रहे। ब्लू लाइन उत्तर पश्चिम दिल्ली के द्वारका को उत्तर प्रदेश के नोएडा व वैशाली से जोड़ती है।
दिल्ली मेट्रो की छह लाइनों में से एक वायलेट लाइन भी बाधित रही। वायलेट लाइन उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट को हरियाणा के फरीदाबाद के एस्कार्ट्स व मुजेसर को जोड़ती है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि दोनों मामलों में पेड़ के गिरने से मेट्रो के ओवरहेड वायर क्षतिग्रस्त हुए। दो घंटे के बाद मेट्रो सेवा बहाल हुई तो ट्रेनें रुक-रुक कर चलती रहीं।
और पढ़ें: नवाज़ शरीफ ने माना मुंबई हमले में शामिल थे पाक आतंकी, ट्रायल में देरी पर भी उठाए सवाल
Source : News Nation Bureau