नोएडा पुलिस ने दो रंगबाजों को गिरफ्तार किया है। यह लोग अपने पास अवैध पिस्तौल रखकर नोएडा और गाजियाबाद के इलाके में दुकानदारों को डराया धमकाया करते थे साथ ही साथ इन्होंने पुलिस बल पर भी अपनी पिस्तौल तान दी थी जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने इनके पास से एक अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना फेस 1 पुलिस दिनांक 3 अप्रैल को चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान उसने बुलेट पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को देख कर रुकने को कहा। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से अवैध असलाह बरामद हुआ है। ये लोग पहले भी सरकारी काम में बाधा डाल चुके हैं। पकड़े गए दोनो आरोपी गौरव भाटी और शुभम कुमार के पास से पुलिस ने अभियुक्त गौरव से 1 अवैध पिस्टल .32 बोर व 1 जिन्दा कारतूस .32 बोर व अभियुक्त शुभम से 1 तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 बुलेट बरामद की है।
इन पर आरोप है कि ये लोग अवैध शस्त्र लेकर के लोगो को अपनी दबंगई दिखाते हैं तथा दुकानों से बिना पैसे दिये सामान ले लेते है तथा अपना प्रभाव क्षेत्र खोड़ा गाजियाबाद में अवैध शस्त्र दिखाकर के रूतबा दिखाते हैं तथा लोगों को अवैध शस्त्र दिखाकर के धमकिया देते है। और पहले भी पुलिस से रूतबा दिखाकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर झड़प कर चुके हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS