/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/23/sigb-52-5-34.jpg)
सिग्नेचर ब्रिज (फाइल फोटो)
दिल्ली में थोड़े दिनों पहले ही शुरू किए गए चर्चित सिग्नेजनर ब्रिज पर बड़ा हादसा हुआ है जिसमें दो युवकों की जान चली गई. बताया जा रहा कि तेज रफ्तार बाइक से सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंट कर रहे दो युवकों का संतुलन बिगड़ जाने की वजह से रेलिंग से टकरा कर पुल के नीचे गिर गए और दोनों की मौत हो गई. इससे पहले भी इस पुल पर कुछ युवकों के बेहद खतरनाक स्टंट करने की तस्वीर सामने आई थी. दिल्ली के यमुना नदी पर यह बहुप्रतिक्षित सिग्नेचर ब्रिज बनाई गई है. यह 575 मीटर लंबा पुल 2004 में प्रस्तावित हुआ था और इसे 2007 में दिल्ली कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई थी.
Two people died after their motorcycle rammed into a divider at newly-inaugurated Signature Bridge
Read @ANI Story | https://t.co/L9cCu1mE3xpic.twitter.com/BM9gHKayL9
— ANI Digital (@ani_digital) November 23, 2018
यह उत्तरी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बीच यात्रा के समय को कम करने के लिए बनाया गया था लेकिन अब यह स्टंट और किन्नरों के नंगे होकर प्रदर्शन की वजह से ज्यादा सुर्खियो में हैं. इसी बीच लोगों ने कुछ ऐसी हरकत की जो कि बेहद हैरान कर देने वाली है.
और पढ़ें: सिग्नेचर ब्रिज पर लोगों में चढ़ा सेल्फी का जुनून, खतरनाक स्टंट करते हुए कैमरे में कैद
लोगों में बीच इस पुल पर सेल्फी लेने का जूनून छाया हुआ है. लोग अपनी जान हथेली पर रखकर चलती गाड़ियों के शीशे से लटककर तो केबल पर खतरनाक तरीके से चढ़कर सेल्फी लेते हुए नज़र आये. रोज शाम को पुल पर सेल्फीप्रेमियों की भीड़ जमा होती है, जिसमें से कुछ लोग खतरनाक स्टंट करते हुए कैमरे में कैद हुए. सेल्फी पॉइंट बने पुल पर आलम ये है कि लोगों ने यहां प्लास्टिक की बोतलें तक फेंक दी है.
और पढ़ें: सिग्नेचर ब्रिज पर किन्नरों ने की अश्लील हरकत, निर्वस्त्र होकर मचाया बवाल, केस दर्ज
हाल ही में कुछ किन्नरों की शर्मसार हरकत का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ किन्नर ब्रिज पर नग्न होकर तस्वीरें खिंचवाते हुए नज़र आ रहे है. इस हरकत की वजह से गुजरने वाले कई लोग शर्मसार हो गये. इस हैरान कर देने वाक्य के बाद कई लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा और इस शर्मसार हरकत की निंदा की. सोशल मीडिया पर वीडियो तेज़ी से वायरल होने के बाद पुलिस ने सार्वजानिक जगह पर अश्लीलता फ़ैलाने सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
यहां देखिए वीडियो
Source : News Nation Bureau