Advertisment

हेल्‍थ टीम (Health Team) पर हमला करने वालों में से 2 आरोपी कोरोना पॉजीटिव (Corona Positive) निकले, मचा हड़कंप

कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरू (Banglore) के पादरायणपुरा वार्ड में हेल्थ वर्कर (Health Workers) पर हमला करने वाले 2 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकले हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Corona Virus

हेल्‍थ टीम पर हमला करने वालों में से 2 आरोपी कोरोना पॉजीटिव निकले( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरू (Banglore) के पादरायणपुरा वार्ड में हेल्थ वर्कर (Health Workers) पर हमला करने वाले 2 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकले हैं. 19 अप्रैल को जब 58 सेकेंडरी कॉन्टेक्ट्स की तलाश में हेल्थ वर्कर की टीम पहुंची थी तब इलाके के कुछ युवकों ने इस टीम को काम करने से रोका और उन्हें वहां से भगा दिया. इसके बाद उनके लिए वहां लगाए गए टेंट में भी तोड़फोड़ की और सील की गई गलियों के टीन शीट्स को भी उखाड़ दिया. इस वारदात के कुछ घंटों बाद ही बेंगलुरु पुलिस ने 54 लोगों को अरेस्ट कर लिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है. वीडियो फुटेज और गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर और पुलिस ने 69 लोगों को अरेस्ट कर लिया. इस हमले का कथित मास्टरमाइंड इमरान अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस को धोबिया पछाड़ दे रहा भारत, ये आंकड़े तो यही कहते हैं

कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनाए जा रहे सोशल डिस्टेंसिंग के चलते इन सभी 123 आरोपियों को बगल के जिले रामनगर जेल में रखा गया था लेकिन अब ये पता चला है कि इन 123 में से 2 लोग कोरोना संक्रमित हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने जेल अधिकारियों सहित उन तमाम लोगों को जो इन 2 आरोपियों के सम्पर्क में आये थे, सभी को क्‍वारंटाइन कर दिया है.

यह भी पढ़ें : Tablighi Jamaat Case: जमात सहित 11 बैंक अकाउंटों की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय

रामनगर राज्य के उन 6 जिलों में से 1 है, जहां अब तक कोरोना का एक भी केस नहीं है. हालांकि इस बात की जानकारी मिलते ही इन दोनों आरोपियों को रामनगर जेल से बेंगलुरु के हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है. उधर, राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री और जनता दल सेक्‍यूलर के नेता एचडी कुमास्वामी ने ट्वीट कर राज्य की बीएस येदियुरप्‍पा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, अगर रामनगर में संक्रमण फैलता है तो इसकी जवाबदेही राज्‍य सरकार की होगी.

Source : News Nation Bureau

Karnataka Banglore Health Team Haelth Workers corona-virus covid-19 coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment