/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/28/96-MustafaDossa.jpg)
मुस्तफा दोसा (फाइल फोटो)
1993 मुंबई हमला मामले में दोषी मुस्तफा दोसा की बुधवार को मौत हो गई। दोसा को सीने में शिकायत के बाद मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई।
अस्पताल के डीन टीपी लहाने ने बताया की मुस्तफा दोसा को दिल का दौरा पड़ा था। उसकी मौत 2:30 बजे हुई।
इससे पहले लहाने ने बताया था कि दोसा को मधुमेह की बीमारी थी। दोसा ने टाडा की स्पेशल कोर्ट को अपने सीने में दर्द की परेशानी के बारे में बताया था। वह बाईपास सर्जरी करवाना चाहता था।
अस्पताल के डीन टीपी लहाने ने न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा से कहा, दोसा को अस्पताल के जेल वार्ड में देर रात तीन बजे भर्ती कराया गया। दोसा ने ऑर्थर रोड जेल में सीने में दर्द की शिकायत की थी।'
Mumbai 1993 serial blasts convict Mustafa Dossa passes away after he was admitted to hospital for hypertension and diabetes. pic.twitter.com/ClRIrWikDQ
— ANI (@ANI_news) June 28, 2017
और पढ़ें: सीबीआई ने फिरोज और दोसा के लिए मांगी फांसी की सजा
आपको बता दें की दोसा, माफिया डॉन अबु सलेम समेत 6 लोगों को 16 जून को मुंबई की टाडा अदालत ने दोषी ठहराया था। जिसे संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित कर लाया गया था।सीबीआई ने कहा था कि दोसा साजिशकर्ताओं में से एक था और इस अपराध में उसकी भूमिका सबसे अधिक थी।
1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट में 257 लोगों की मौत हो गई थी।
HIGHLIGHTS
- मुंबई हमला मामले में दोषी मुस्तफा दोसा की मौत, डॉक्टर ने कहा दिल का पड़ा था दौरा
- दोसा को सीने में शिकायत के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती
- 16 जून को मुंबई की टाडा अदालत ने दोसा समेत छह को ठहराया था दोषी
Source : News Nation Bureau