1993 मुंबई बम धमाका: CBI ने अबु सलेम को आजीवन कारावास की सजा देने की मांग की

1993 मुंबई बम धमाका मामले में दोषी माफिया डॉन अबु सलेम को सीबीआई ने आजीवन कारावास की सजा देने की मांग की।

1993 मुंबई बम धमाका मामले में दोषी माफिया डॉन अबु सलेम को सीबीआई ने आजीवन कारावास की सजा देने की मांग की।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
1993 मुंबई बम धमाका: CBI ने अबु सलेम को आजीवन कारावास की सजा देने की मांग की

माफिया डॉन अबु सलेम (फाइल फोटो)

1993 मुंबई बम धमाका मामले में दोषी माफिया डॉन अबु सलेम को सीबीआई ने आजीवन कारावास की सजा देने की मांग की। अबू सलेम की सजा पर मुंबई के टाडा अदालत में सुनवाई चल रही है।

Advertisment

धमाके में पीड़ित पक्ष के वकील ने सलेम को फांसी देने की मांग की है। लेकिन सीबीआई का कहना है कि पुर्तगाल से संधि की वजह से अबू सलेम को फांसी नहीं दी जा सकती है।

अबू सलेम को 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पित कर लाया गया था। उस पर आरडीएक्स सहित हथियार और गोला बारूद की सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था, जिनका विस्फोटों में इस्तेमाल हुआ था। 

मुंबई विस्फोट के 24 साल बाद विशेष टाडा अदालत ने 16 जून को इस मामले में माफिया डान अबु सलेम व मुस्तफा दोसा सहित छह लोगों को दोषी करार दिया था, जबकि एक आरोपी को दोषमुक्त कर दिया। मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। दोसा की 28 जून को मौत हो गई थी। 

Source : News Nation Bureau

special public prosecutor abu salem Mumbai Blasts 1993 Mumbai blasts case
      
Advertisment