हाशिमपुरा नरसंहार: दिल्ली की अदालत में यूपी PAC के पांच जवानों ने किया आत्मसमर्पण

हाशिमपुरा नरसंहार मामले में दोषी ठहराए गए 15 यूपीपीएसी जवानों में से पांच और जवानों ने दिल्ली की एक अदालत में आत्मसमर्पण किया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
हाशिमपुरा नरसंहार: दिल्ली की अदालत में यूपी PAC के पांच जवानों ने किया आत्मसमर्पण

हाशिमपुरा नरसंहार

हाशिमपुरा नरसंहार मामले में दोषी ठहराए गए 15 यूपी पीएसी जवानों में से पांच और जवानों ने दिल्ली की एक अदालत में आत्मसमर्पण किया. 15 में से अब तक 9 जवान आत्मसमर्पण कर चुके हैं जबकि 6 जवान अभी बाकी है. पिछले हफ्ते चार जवानों ने दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जिन्हे तिहाड़ जेल भेजा गया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने जवानों को 22 नवंबर तक सरेंडर करने का समय दिया था. पिछले महीने दिल्ली हाई कोर्ट ने 1987 हाशिमपुरा नरसंहार मामले में 38 लोगों की हत्या के लिए उत्तर प्रदेश प्रोविंशियल आम्र्ड कॉन्स्टेबुलरी (पीएसी) के 15 पूर्व जवानों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. अदालत ने इसे एक समुदाय के निहत्थे और निर्दोष लोगों का नरसंहार करार दिया.

Advertisment

इस मामले में 19 आरोपी थे, जिमें से लंबे मुक़दमे के दौरान तीन की मौत हो गई थी. नरसंहार मामले में आरोपी 16 जवान सेवानिवृत्त हो चुके है. हाई कोर्ट ने सभी आरोपियों को 22 नवंबर तक सरेंडर करने का आदेश दिया था. ऐसा न करने पर कोर्ट ने संबंधित थाना प्रभारी को हिरासत में लेने का आदेश दिया था. गाजियाबाद में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रहे विभूति नारायण राय ने 22-23 मई, 1987 की रात को मामले में पहली प्राथमिकी दर्ज की थी.

और पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर: पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू ने कहा, 'कुछ सेकंड के लिए बाजवा से गले मिला, ये कोई राफेल डील नहीं थी'

क्या है मामला ?

हाशिमपुरा के पीड़ितों को पीएसी की 41 बटालियन द्वारा हाशिमपुरा के पड़ोस से तलाशी अभियान के दौरान उठा लिया गया था. पीड़ितों में सभी मुस्लिम थे. इन्हें ट्रक से लाया गया और कतार में खड़ा कर गोली मारकर उनकी नृशंस हत्या कर दी गई. कहा जाता है कि 42 लोगों को गोली मारी गई, लेकिन इसमें से चार लोग मृत होने का बहाना कर बच निकले थे. इस मामले में आरोप-पत्र मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, गाजियाबाद के समक्ष 1996 में दाखिल किया गया था. नरसंहार पीड़ितों के परिवारों की एक याचिका के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने मामले को सितंबर 2002 में दिल्ली स्थानांतरित कर दिया था.

Source : News Nation Bureau

Delhi court hashimpura massacre
      
Advertisment