'आप' ने पीएम मोदी से 1984 के दंगों की जांच कराने की मांग

एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले को खोलने की मांग की है।

एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले को खोलने की मांग की है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'आप' ने पीएम मोदी से 1984 के दंगों की जांच कराने की मांग

जरनैल सिंह (फाइल फोटो)

एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले को खोलने की मांग की है।

Advertisment

आप नेता जरनैल सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, 'वह अगले तीन महीनों में मामलों की जांच फिर से कराएं या 'आप' सरकार को ये करने दें।' साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ितों के समर्थन में 'आप' मंगलवार को मोहाली के साहिबजादा अजित सिंह नगर में एक दिन की भूख हड़ताल करेगी।

वहीं भाजपा ने भी कांग्रेस पर जबर्दस्त हमला बोला। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'कांग्रेस के दौर में यह सबसे बड़ा नरसंहार था, जिसे इतिहास में भी याद किया जाएगा।'

आपको बता दें कि जरनैल सिंह ने आरोप लगाया कि एसआईटी ने छह महीने में मामलों को फिर से खोलने का वादा किया, लेकिन अपने गठन के दो साल बाद भी वह ऐसा नहीं कर सकी है।

आप नेता ने कहा, '1984 के पीड़ितों को अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया है, जबकि दोषी खुलेआम घूम रहे हैं।'

Source : News Nation Bureau

PM modi AAP party 1984 Riots
      
Advertisment