1984 के सिख विरोधी 241 दंगों की जांच के लिये सुप्रीम कोर्ट विशेष जांच दल गठित करेगा। इन दंगों की जांच सबूतों के अभाव में बंद कर दी गई थी।
हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनाए जा रहे जांच दल में दो आईपीएस अधिकारी। इन अधिकारियों में से एक सेवारत होंगे और एक रिटायर्ड अधिकारी होंगे।
6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मामले की जांच को रोके जाने के कारणों का पता करने के लिये गठित की गई सुपरवाइज़री बॉडी ने अपनी अंतिम रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी थी।
बेंच ने 11 दिसंबर को इस रिपोर्ट की जांच के बाद फैसला लिया है कि इन मामलों की दोबारा जांच कराई जाए। साथ ही एडिशनल सॉलिसिटर जनरल पिंकी आनंद समेत सभी पक्षों को कोर्ट की सहायता करने के लिये भी कहा है।
केंद्र ने कहा था कि एसआईटी ने जिन 250 मामलों की जांच की थी उनमें से 241 ममालों की जांच बंद कर दी गई थी। जबकि बाकी के 9 मामलों की जांच अभी जारी है और दो मामलों की जांच सीबीआई भी कर रही है।
और पढ़ें: कमला मिल्स हादसा: '1एबव' पब के मालिक सांघवी बंधु समेत तीन गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau