/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/10/mumbaidrugs-96.jpg)
मुंबई में पकड़ी गई ड्रग्स की बहुत बड़ी खेप, कीमत है 1000 करोड़ रुपए ( Photo Credit : ANI)
मुंबई (Mumbai) में मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी गई है. पुलिस और कस्टम विभाग की टीम ने नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर संयुक्त छापेमारी करके 191 किलो ड्रग्स (drugs) बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 1000 करोड रुपए आंकी गई है. इसके साथ ही तो ड्रग्स तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें: क्या 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों को दिया था जहर? ये सामान जब्त
राजस्व खुफिया निदेशालयल के अनुसार, इस ड्रग्स को अफगानिस्तान से लाया गया था. पाइपों को अंदर रखकर ड्रग्स को लाया गया था. 191 किलो ड्रग्स बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब एक हजार करोड़ रुपये है. 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
191 kg of drugs, worth Rs 1000 crores, seized at Nhava Sheva port of Navi Mumbai in a joint operation with customs. Transported inside pipes, drugs were brought through Afghanistan. Court has sent the two accused to 14 days police custody: Directorate of Revenue Intelligence pic.twitter.com/YZw10V7kuw
— ANI (@ANI) August 10, 2020
इससे पहले रविवार को गुजरात के खेड़ा जिले में मिर्जापुर गांव के पास एक ट्रक से पुलिस ने 40 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 405 किलोग्राम गांजा बरामद किया था. पुलिस के विशेष अभियान समूह ने यह कार्रवाई की थी. ट्रक का पंजीकरण उत्तर प्रदेश का है. गांजा 198 पैकेट में छिपाकर रखा गया था. इस मामले में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी तनवीर हसन को गिरफ्तार किया गया था. जबकि दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे.