कांग्रेस कार्यालय पर हमला करने के मामले में 19 व्यक्ति गिरफ्तार, थोपटे ने हमले की निंदा की

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. हालांकि, विधायक ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि वे उनके समर्थक थे या नहीं. उन्होंने कहा कि लेकिन यह कृत्य निंदनीय है और वह पार्टी के फैसले को स्वीकार करते हैं.

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. हालांकि, विधायक ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि वे उनके समर्थक थे या नहीं. उन्होंने कहा कि लेकिन यह कृत्य निंदनीय है और वह पार्टी के फैसले को स्वीकार करते हैं.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Cyber cell exposes Chinese conspiracy in online fraud

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे को महाराष्ट्र सरकार में शामिल नहीं किये जाने पर उनके समर्थकों द्वारा यहां कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में हमला करने के सिलसिले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. हालांकि, विधायक ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि वे उनके समर्थक थे या नहीं. उन्होंने कहा कि लेकिन यह कृत्य निंदनीय है और वह पार्टी के फैसले को स्वीकार करते हैं. थोपटे समर्थक बताए जा रहे कार्यकर्ताओं के एक समूह ने मंगलवार को यहां कांग्रेस भवन पर हमला किया था. उन्होंने थोपटे को मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की थी.

Advertisment

थोपटे जिले में भोर सीट से विधायक हैं और पूर्व मंत्री अनंतराव थोपटे के बेटे हैं. शिवाजीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार देर रात को थोपटे के 19 समर्थकों को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने 19 लोगों को गिरफ्तार किया जो उपद्रव करने, पथराव करने और तोड़फोड़ करने में शामिल थे. उन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया.’’ थोपटे ने कहा, ‘‘मुझे पक्का यकीन है कि वे कांग्रेस कार्यकर्ता थे लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पायी है. यह पता नहीं चल पाया है कि वे मेरे समर्थक थे या नहीं.’’ विधायक ने कहा कि मंत्रिमंडल में उन्हें जगह नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं में नाखुशी है लेकिन मंगलवार की हिंसा निंदनीय है. तीन बार के विधायक ने कहा, ‘‘ मैं ऐसे किसी भी कृत्य का समर्थन नहीं करूंगा.’’

उन्होंने कहा कि जहां तक मंत्री पद की बात है तो पार्टी आलाकमान का फैसला उन्हें स्वीकार्य है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपनी मंत्रिपरिषद् का विस्तार किया था. इस बीच, बुधवार को कांग्रेस भवन के परिसर पर लगे बैनर में थोपटे के फोटो पर कालिख पोत दी गई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति सीढ़ी पर चढ़ता हुआ और बैनर में थोपटे के चेहरे पर कालिख पोतता हुआ और ‘गद्दार’ शब्द लिखता हुआ नजर आ रहा है. 

Source : Bhasha

congress Police Arrest
      
Advertisment