सुकमा: बुरकापाल में CRPF हमले में शामिल 18 नक्सली गिरफ्तार

24 अप्रैल को सीआरपीएफ के जवानों हमले में कथित रूप से शामिल 18 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

24 अप्रैल को सीआरपीएफ के जवानों हमले में कथित रूप से शामिल 18 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सुकमा: बुरकापाल में CRPF हमले में शामिल 18 नक्सली गिरफ्तार

18 नक्सली गिरफ्तार (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के बुरकापाल में 24 अप्रैल को सीआरपीएफ के जवानों हमले में कथित रूप से शामिल 18 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ जिले के दो उग्रवाद प्रभावित जगहों से इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

दंतेवाड़ा रेंज के उप-डीआईजी सुंदर राज पी ने कहा, 'सुरक्षा बलों की अलग-अलग संयुक्त टीमों ने चिंतागुफा थाना क्षेत्र से 10 व चिंतलनार थाना क्षेत्र से 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इस अभियान में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), डिस्ट्रिक्ट फोर्स और कोबरा बटालियन शामिल थी।

उन्होंने बताया कि पकड़े जाने वाले नक्सलियों में जनमिलिशिया कमांडर पोड़ियामी कोसा, डिप्टी कमांडर कवासी जोगा, सीएनएम कमांडर माड़वी आयतु, सीएनएम डिप्टी कमांडर ओयम सुक्का मुख्य हैं। बाकी 14 नक्सली डीएकेएमएस, जनताना सरकार और अन्य छोटे माओवादी संगठनों से संबंधित है।

इसे भी पढ़ें: रोजे की वजह से उठे कमांडेंट इकबाल ने बांदीपोरा के संबल कैंप पर लश्कर हमला को किया नाकाम

बताया जा रहा है कि सभी गिरफ्तार नक्सली कथित रूप से 24 अप्रैल को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले में शामिल थे। जिसमें 25 जवानों की मौत हो गई थी।

इन नक्सलियों को स्थानीय न्यायालय में पेश किया है। बुरकापाल समेत इन पर आईईडी ब्लास्ट करने, जवानों की सर्चिंग पार्टी पर गोलीबारी करने समेत अन्य कई गंभीर वारदातों के आरोप भी लगाए गए है।

इसे भी पढ़ें: दांतेवाड़ा में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

 HIGHLIGHTS

  • सीआरपीएफ के जवानों हमले में कथित रूप से शामिल 18 नक्सली गिरफ्तार
  •  इन पर आईईडी ब्लास्ट करने, जवानों की सर्चिंग पार्टी पर गोलीबारी करने समेत अन्य कई गंभीर वारदातों के आरोप

Source : News Nation Bureau

Chattisgarh
Advertisment