पलानीसामी को राहत, टीटीवी दिनाकरन गुट के 18 विधायकों की सदस्यता बर्खास्त

टीटीवी दिनाकरन के समर्थक 18 विधायकों को तमिलनाडु विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर एआईएडीएमके के नेता टीटीवी दिनाकरण को बड़ा झटका दिया है।

टीटीवी दिनाकरन के समर्थक 18 विधायकों को तमिलनाडु विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर एआईएडीएमके के नेता टीटीवी दिनाकरण को बड़ा झटका दिया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
पलानीसामी को राहत, टीटीवी दिनाकरन गुट के 18 विधायकों की सदस्यता बर्खास्त

टीटीवी दिनाकरन

टीटीवी दिनाकरन के समर्थक 18 विधायकों को तमिलनाडु विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पलानीसामी के लिए राहत तो टीटीवी दिनाकरण के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Advertisment

टीटीवी दिनाकरण और उनके गुट के 18 विधायक मुख्‍यमंत्री ई. पलानीस्‍वामी को हटाए जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन इस मामले में आज सोमवार को विधानसभा स्पीकर पी धनपाल ने इन विधायकों को अयोग्‍य घोषित करार दे दिया है।

विधानसभा स्पीकर पी धनपाल ने इन विधायकों की सदस्यतता तुरंत प्रभाव से तमिलनाडु विधानसभा, 1986 के नियम के अंतर्गत बर्खास्त कर दी है। इन बर्खास्त विधायकों में थांगा तमिलसेल्वन, सांथिल बालाजी, पी वेंट्रीवैल और के मरीअप्पन के नाम शामिल हैं। 

AIADMK के चुनाव चिह्न की दावेदारी पर 31 अक्टूबर तक फैसला करे EC: मद्रास हाई कोर्ट

बता दें कि पलानीस्‍वामी और ओ. पन्‍नीरसेल्‍वम के गुटों के विलय के बाद से दिनाकरण बागी तेवर अपनाए हुए थे। उन्होंने शशिकला को पार्टी महासचिव से पद से हटा कर बाहर करने और जयललिता को ही पार्टी की महासचिव बनाए रखने के प्रस्ताव पर विरोधी बिगुल फूंक दिया था। 

ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) पार्टी से निष्कासित नेता और पार्टी के 21 विधायकों की अगुवाई कर रहे टी.टी.वी. दिनाकरन ने ललकारते हुए बयान दिया था कि वह के.पलानीसामी सरकार गिराने के लिए काम करेंगे।

शशिकला को AIADMK से निकाले जाने पर बोले दिनाकरन, पलानीसामी सरकार गिराऊंगा

दिनाकरन ने कहा था, 'आप (मुख्यमंत्री पलानीसामी) और अन्य को जयललिता द्वारा संभाले गए पद पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है। हम इस सरकार को वापस घर भेजेंगे।'

वह एआईएडीएमके के पनीरसेल्वम एवं पलानीसामी गुट को मिलाकर बने धड़े की ओर से पार्टी की आम परिषद में एक प्रस्ताव पास कर वी.के. शशिकला को पार्टी महासचिव के पद से हटाए जाने और खुद को उपमहासचिव के पद से हटाए जाने के बाद यह प्रतिक्रिया दी थी।

यह भी पढ़ें: #Confirm: 1 अक्टूबर को पड़ोसी 'बिग बॉस 11' के घर में होंगे दाखिल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

HIGHLIGHTS

  • दिनाकरण गुट के 18 विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द
  • तमिलनाडु विधानसभा के स्पीकर पी धनपाल ने बर्खास्त की सदस्यता 
  • दिनाकरण को झटका, मुख्यमंत्री पलानीसामी को मिली राहत

Source : News Nation Bureau

TTV Dinakaran AIADMK
Advertisment