पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में पुलिस ने एक घर से 18 नरकंकाल जब्त किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
कालना के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नितिन सिंघानिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कि बर्धमान जिले के पूरबस्थली में नंदा कॉलोनी के एक घर में नरकंकाल पड़े हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और 18 कंकाल जब्त किए।
एसडीपीओ नितिन सिंघानिया ने बताया कि कंकाल आपूर्ति का अवैध कारोबार चलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि तापस पाल और उसका सहयोगी मनोज विश्वास मानव कंकाल का अवैध कारोबार करते थे। दोनों अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
इसे भी पढ़ेंः बच्चों की तस्करी मामले पर राज्यसभा में भड़की बीजेपी सांसद रूपा गांगुली, नाराज होकर वेल में घुसीं
एसडीपीओ ने बताया कि पाल गंगा किनारे बहकर आए शवों को अपने कब्जे में लेता था और फिर इन कंकालों का अवैध कारोबार करता था। ये लोग घर के अंदर एक गुप्त कक्ष में हड्डियां छिपाकर रखते थे।
इसे भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल CID ने बीजेपी नेता जूही चौधरी को चाइल्ड ट्रैफकिंग के मामले में किया गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau