Advertisment

दिल्ली में जुट रहे 18 देशों के कवि

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से शुरू हो रहे 'रजा उत्सव' के द्विवार्षिक कवि सम्मेलन 'वाक-द रजा बाइनेल ऑफ एशियन पोइट्री 2019' के लिए यहां 18 देशों के कवि इकट्ठा हो रहे हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
दिल्ली में जुट रहे 18 देशों के कवि
Advertisment

सम्मेलन का उद्देश्य कविता और परिचर्चा के माध्यम से लोगों को संघर्ष जारी रखने, सच्चाई के लिए लड़ने, सहनशीलता और अहिंसा की याद दिलाना है. इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में होने वाला तीन-दिवसीय कविराष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से शुरू हो रहे 'रजा उत्सव' के द्विवार्षिक कवि सम्मेलन 'वाक-द रजा बाइनेल ऑफ एशियन पोइट्री 2019' के लिए यहां 18 देशों के कवि इकट्ठा हो रहे हैं. सम्मेलन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के साथ मनाया जा रहा है.

इसमें 20 अंतर्राष्ट्रीय और छह भारतीय कवि शिरकत करेंगे. हिंदी कवि और 'रजा फाउंडेशन' के प्रबंध ट्रस्टी अशोक वाजपेयी ने कहा, शायद यह पहली बार हो रहा है कि कोरिया, चीन, जापान, ईरान, सिंगापुर, अरमेनिया, जॉर्जिया, फिलिस्तीन, म्यांमार, वियतनाम, लाओस, कंबोडिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान आदि देशों से इतने कवि भारत आएंगे।

कार्यक्रम में भारत के दिग्गज आधुनिक चित्रकार और 'रजा फाउंडेशन' के संस्थापक सईद हैदर रजा की जयंती भी मनाई जाएगी.

Source : IANS

20 international and 6 indian poet participate saied haider raja walk the raja binale of asian poetry 2019 150 birth anniversary of mahatma gandhi mushayara
Advertisment
Advertisment
Advertisment