गाजियाबाद में फिर से एलिवेटेड रोड की रील्स सामने आई है। एक युवती ने रोड पर गाड़ी खड़ी करवाई और उसके आगे डांस करके रील शूट कराई। वीडियो सामने आने पर गाजियाबाद पुलिस ने कार मालिक का 17 हजार रुपए का चालान काट दिया है, वहीं उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। वीडियो में लाल रंग की स्विफ्ट कार एलिवेटेड रोड पर खड़ी है। इस कार के आगे एक युवती रोड पर खड़ी है। वो कभी शरमाएगी, कभी घबराएगी, कभी तो आएगी गाने पर रील्स बना रही है।
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही इसका संज्ञान लिया। पुलिस ने ट्वीट करके बताया है कि गाड़ी मालिक का 17 हजार रुपए का चालान काटा गया है। ये गाड़ी महेंद्र सिंह के नाम पर है जो हरवंश नगर के रहने वाले हैं। ट्वीट में पुलिस ने ये भी बताया है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि जल्द पुलिस इस गाड़ी को सीज भी कर सकती है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS