Advertisment

दिल्ली : जहां मिले थे 41 कोरोना मरीज, फिर वहीं आए 17 नए मामले

दिल्ली के कापसहेड़ा की 'ठेके वाली गली' में स्थित एक इमारत में 41 लोगों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब कोरोना के और भी मरीज मिले हैं. इसी बिल्डिंग में कोरोना के 17 नए मरीज सामने आए हैं. कुल मिलाकर अब इस बिल्डिंग में 59 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो।)

Advertisment

दिल्ली के कापसहेड़ा की 'ठेके वाली गली' में स्थित एक इमारत में 41 लोगों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब कोरोना के और भी मरीज मिले हैं. इसी बिल्डिंग में कोरोना के 17 नए मरीज सामने आए हैं. कुल मिलाकर अब इस बिल्डिंग में 59 लोग संक्रमित पाए गए हैं. सैंपल लिए हुए 13-14 दिन हो गया है.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में कल से खुलेंगी शराब की दुकानें

इसलिए प्रशासन ने 100 लोगों के फिर सैंपल लिए हैं. दिल्ली में एक ही जगह पर इतने लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है. डीसी ऑफिस के पास वाली ठेले वाली गली में एक व्यक्ति 18 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मिला था. इसके बाद पूरी बिल्डिंग सील कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा : लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर तबलीगी जमात के 23 लोगों पर FIR दर्ज

कोरोना के लिए गाइडलाइन के मुताबिक किसी इलाके में तीन से अधिक मामले सामने आने के बाद उस इलाके को सील कर दिया जाता है लेकिन यहां आबादी अधिक होने के कारण सिर्फ बिल्डिंग को ही सील किया गया था. यहां रहने वाले लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.

मजदूरों की रहती है बड़ी आबादी

इस इलाके में प्रवासी मजदूरों की बड़ी आबादी रहती है. दिल्ली और गुरुग्राम की फैक्ट्रियों में काम करने वाले अधिकतर लोग इसी इलाके में रहते हैं. यह बेहद घनी आबादी वाला इलाका है. यहां संकरी गलियों में सैकड़ों की संख्या में मजदूर रहते हैं. जानकारी के मुताबिक इस इलाके में सवा लाख से अधिक लोग रहते है.

Source : News Nation Bureau

Corona Virus Lockdown corona-virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment