क्वारंटीन के बाद जेल भेज गए 17 जमाती, 4 को जेल के गेट पर मिली जमानत

कोरोना जैसी भयावह महामारी को अन्य लोगों तक फैलाने के आरोपी देसी और विदेशी तबलीगी जमातियों के खिलाफ अब कार्रवाई शुरु हो गयी है. उत्तर प्रदेश के बहराइच में तकरीबन 21 जमातियों को क्वारेनटाइन की अवधि पूरा करने के बाद जेल भेज जा रहा है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Jamati

जेल भेजे गए जमाती।( Photo Credit : News State)

कोरोना जैसी भयावह महामारी को अन्य लोगों तक फैलाने के आरोपी देसी और विदेशी तबलीगी जमातियों के खिलाफ अब कार्रवाई शुरु हो गयी है. उत्तर प्रदेश के बहराइच में तकरीबन 21 जमातियों को क्वारेनटाइन की अवधि पूरा करने के बाद जेल भेज जा रहा है. जेल भेजे जाने वालों में 10 जमाती इंडोनेशिया, 7 थाईलैंड, और 4 जमाती भारतीय मूल के बताए जा रहे हैं. भारतीय मूल के 4 जमतियों को उनके जेल जाने से पहले ही जमानत मिल गई. जिसके बाद विदेशी मूल के 17 जमातियों को जेल भेजा गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पंजाब-महाराष्ट्र के बाद तेलंगाना में भी 30 अप्रैल तक बढ़ा तालाबंदी, CM के चंद्रशेखर राव का ऐलान

बताया जा रहा है कि यह सभी जमाती बहराइच की दो मस्जिदों में रुके हुए थे और लगातार लोगों के संपर्क में थे. लिहाजा पुलिस ने इन्हें 31 मार्च को मस्जिदों में छापे मारकर निकाला. उसके बाद इन सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया था.

बहराइच में थाना कोतवाली नगर स्थित कुरैश मस्जिद और ताज मस्जिद में पिछले दिनों जमात में आए हुए 17 विदेशी और चार भारतीयों सहित कुल 21 व्यक्ति रुके थे. उन पर धारा 269, 270,271,188, महामारी अधिनियम (1897) की धारा 03, पासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12 (3), विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14(बी), विदेशी विषयक अधिनियम (1946) की धारा 14 (सी) और आपदा प्रबंधन अधिनियम (2005) की धारा 56 के तहत केस दर्ज किया गया था.

तबलीगी जमात के 4 सदस्य जिन्हें जमानत मिली।

विदेशी जमातियों पर टूरिस्ट वीजा लेकर भारत मे धार्मिक कार्य करने का आरोप है. वहीं कोरोना जैसी महामारी फैलाने का भी आरोप लगा है. लिहाजा इन जमातियों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेन्ट की धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भेजा गया है. साथ ही जो विदेशी हैं उन पर पासपोर्ट और वीज़ा नियम के उलंघन के भी मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- मरकज की वजह से दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना केस, अब तक 1069 पॉजिटिव मामले, 19 की मौत

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि 31 मार्च को नगर क्षेत्र की ताज और कुरैश मस्जिदों में तबलीगी जमात के 21 लोग रुके हुए थे. जिन्हें क्वारेनटीन कराया गया था. इन सभी को शनिवार को जेल भेज दिया गया.

Corona Virus Lockdown corona-virus Tablighi jamat
      
Advertisment