मैकडॉनल्ड्स के 169 स्टोर्स पर लटकेगा ताला, 7 हजार कर्मचारी होंगे बेरोजगार

कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट के विक्रम बख्शी और मैकडॉनल्ड्स के बीच 50-50 प्रतिशत की साझेदारी है। ये दोनों मिलकर उत्तरी और पूर्वी भारत में 169 रेस्टोरेंट्स ऑपरेट करते हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मैकडॉनल्ड्स के 169 स्टोर्स पर लटकेगा ताला, 7 हजार कर्मचारी होंगे बेरोजगार

मैकडॉनल्ड्स ks 169 स्टोर्स पर लटकेगा ताला (फाइल फोटो)

अमेरिका की बर्गर कंपनी मैकडॉनल्ड्स और कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट्स के बीच साझेदारी में एक नया मोड़ आया है। कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट (CRPL) 7 सितंबर से देश के उत्तर और पूर्वी इलाकों में करीब 169 स्टोर्स बंद करने जा रही है। इस बड़े कदम से 7 हजार कर्मचारी प्रभावित होंगे। बता दें कि CPRL बोर्ड 29 जून 2017 को ही दिल्ली में चल रहे 55 में से 43 मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां बंद कर चुका है।

Advertisment

कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट के विक्रम बख्शी और मैकडॉनल्ड्स के बीच 50-50 प्रतिशत की साझेदारी है। ये दोनों मिलकर उत्तरी और पूर्वी भारत में 169 रेस्टोरेंट्स ऑपरेट करते हैं।

सीपीआरएल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर बख्शी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने बताया कि सीपीआरएल दिल्ली में 43 रेस्टोरेंट्स संचालित करती है। फिलहाल इन रेस्टोरेंट्स को अस्थाई तौर पर बंद किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: इस फिल्म में दिखेगा सलमान खान का सबसे स्टाइलिश लुक

आउटलेट्स बंद करने का फैसला बोर्ड की मीटिंग में लिया गया है। मैकडॉनल्ड्स और बख्शी के बीच की तकरार की वजह से सीपीआरएल मैंडेटरी हेल्थ लाइसेंस रिन्यू नहीं करा पाई है। बता दें कि इन आउटलेट्स के बंद होने से करीब 7 हजार कर्मचारी बेरोजगार होंगे।

रिपोर्ट्स की मानें तो इनके बीच की ये तकरार करीब 5 साल पुरानी है। अगस्त 2013 में बख्शी को सीपीआरएल के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से हटा दिया गया था। इसके बाद बख्शी और मैकडॉनल्ड्स के बीच कानून लड़ाई चलती रही।

ये भी पढ़ें: म्यांमार में भारतीय लोगों को पीएम मोदी का संदेश- राजनीति से ऊपर है देश

Source : News Nation Bureau

McDonalds
      
Advertisment