संशोधित IT बिल के खिलाफ विपक्षी दलों ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

लोकसभा में हंगामें के बीच बुधवार को पास किये गए संशोधित आयकर बिल के खिलाफ विपक्षी दलों ने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

लोकसभा में हंगामें के बीच बुधवार को पास किये गए संशोधित आयकर बिल के खिलाफ विपक्षी दलों ने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
संशोधित IT बिल के खिलाफ विपक्षी दलों ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते विपक्षी दल

लोकसभा में हंगामे के बीच बुधवार को पास किये गए संशोधित आयकर बिल के खिलाफ विपक्षी दलों ने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। नोटबंदी के बाद से एकजुट 16 विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद कहा, 'हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। विपक्ष की आवाज को संसद में दबाया जा रहा है।'

Advertisment

 राहुल ने कहा 'संशोधित आयकर बिल पास कराने के लिए संसदीय प्रक्रिया को फॉलो नहीं किया गया।' 

इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने विपक्षी दलों के साथ बैठक करने के बाद कहा था कि निचले सदन में हंगामे के दौरान बिना किसी चर्चा के विधेयक पारित किये जाने के विषय को उठाया जायेगा जो बहुमत का दुरूपयोग और सांसदों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर प्रहार है।

विपक्षी दलों ने गुरुवार को राज्यसभा में भी हंगामे के बीच संशोधित आयकर बिल पास किये जाने के खिलाफ आवाज उठाई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही गुरुवार को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

और पढ़ें: जानिये क्या है लोकसभा में पारित आयकर संशोधन बिल 2016 की ख़ास बातें

HIGHLIGHTS

  • संशोधित आयकर बिल के खिलाफ विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से की मुलाकात
  • राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष की आवाज को संसद में दबाया जा रहा है
  • पीएम मोदी की मौजूदगी में राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने उठाया था मुद्दा

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi rahul gandhi Parliament Winter Session demonetisation Pranab Mukherjee
Advertisment