राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते विपक्षी दल
लोकसभा में हंगामे के बीच बुधवार को पास किये गए संशोधित आयकर बिल के खिलाफ विपक्षी दलों ने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। नोटबंदी के बाद से एकजुट 16 विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद कहा, 'हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। विपक्ष की आवाज को संसद में दबाया जा रहा है।'
राहुल ने कहा 'संशोधित आयकर बिल पास कराने के लिए संसदीय प्रक्रिया को फॉलो नहीं किया गया।'
इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने विपक्षी दलों के साथ बैठक करने के बाद कहा था कि निचले सदन में हंगामे के दौरान बिना किसी चर्चा के विधेयक पारित किये जाने के विषय को उठाया जायेगा जो बहुमत का दुरूपयोग और सांसदों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर प्रहार है।
We(oppn delegation) gave the President a memorandum, voice of the opposition was stifled in Parl: Rahul Gandhi on taxation amendment bill pic.twitter.com/3goRLOybdP
— ANI (@ANI_news) December 1, 2016
Leaders & MPs from 16 political parties in the Opposition led by Shri Ghulam Nabi Azad called on #PresidentMukherjee today pic.twitter.com/vlFhqqJHe9
— President of India (@RashtrapatiBhvn) December 1, 2016
विपक्षी दलों ने गुरुवार को राज्यसभा में भी हंगामे के बीच संशोधित आयकर बिल पास किये जाने के खिलाफ आवाज उठाई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही गुरुवार को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
और पढ़ें: जानिये क्या है लोकसभा में पारित आयकर संशोधन बिल 2016 की ख़ास बातें
HIGHLIGHTS
- संशोधित आयकर बिल के खिलाफ विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से की मुलाकात
- राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष की आवाज को संसद में दबाया जा रहा है
- पीएम मोदी की मौजूदगी में राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने उठाया था मुद्दा
Source : News Nation Bureau