Metro In Dino X Review: '4 लोग, 4 स्टोरी, एक इमोशन-अकेलापन और प्यार', मेट्रो इन दिनों देख लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन
झारखंड में कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के करीबियों के आठ ठिकानों पर ईडी के छापे
मैंने 'कन्नप्पा' के किरदार को छह महीने तक जीया: प्रीति मुकुंदन
Breaking News: एसवाईएल विवाद पर पंजाब-हरियाणा के सीएम करेंगे बात, 9 जुलाई को करेंगे बैठक
अली फजल ने कॉलेज में देखी थी 'लाइफ इन ए... मेट्रो', अब अनुराग बसु के साथ सीक्वल पर कर रहे काम
PM मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को दिया ये खास तोहफा, 'भारत को जानिए' क्विज के विजेताओं से की मुलाकात
अमरनाथ यात्रा: जम्मू से 6411 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना, पहले दिन 12 हजार से अधिक भक्तों ने किए दर्शन
Trent Boult Bowling: ट्रेंट बोल्ट हिट, आंद्रे रसेल चारों खाने चित, इस घातक गेंद का वीडिया हुआ वायरल
Health Tips: शरीर में किस विटामिन की कमी से मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है असर, एक्सपर्ट से जानिए सबकुछ

जम्मू कश्मीर के बारामुला जेल से 16 फोन बरामद, भारत में अशांति फैलाने के लिए होता था प्रयोग

कैदियों ने इन फोनों के जरिये कुछ व्हाट्सएप कॉल पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स से संपर्क किए गए थे। पुलिस उन डाटा को खंगालने में जुट गई है।

कैदियों ने इन फोनों के जरिये कुछ व्हाट्सएप कॉल पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स से संपर्क किए गए थे। पुलिस उन डाटा को खंगालने में जुट गई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर के बारामुला जेल से 16 फोन बरामद, भारत में अशांति फैलाने के लिए होता था प्रयोग

जम्मू कश्मीरः जेल से 16 फोन बरामद

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में जेल के अंदर से 16 मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने जेल परिसर में छापा मारा। बताया जा रहा है कि इन मोबाइलों के जरिए राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही थी।

Advertisment

छापेमारी के बाद पुलिस ने बताया कि कुछ दुर्दांत आतंकवादी और अलगाववादी कैदी इन फोनों के जरिये पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स के साथ संपर्क में रह रहे थे और राज्य में अशांति पैदा करने की कोशिशों में जुटे रहते थे।

कैदियों ने इन फोनों के जरिये कुछ व्हाट्सएप कॉल पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स से संपर्क किए गए थे। पुलिस उन डाटा को खंगालने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दो सेल फोन कट्टर अलगाववादी मसरत आलम के पास से बरामद हुए हैं।

बारामुला के एसएसपी इम्तियाज हुसैन ने बताया कि जेल में कुछ आतंकवादी भी कैद हैं और उनके पास से भी फोन बरामद हुए हैं। उनके फोन में व्हाट्सएप भी है। वे कुछ पाकिस्तानी नंबरों से संपर्क में थे। हम इस पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं।

मसरत आलम 2010 में कश्मीर में लोगों को भड़का कर हिंसा फैलाने का मुख्य आरोपी है। साल 2015 में राज्य सरकार ने उसे जेल से रिहा कर दिया था, जिसके फौरन बाद उसने श्रीनगर में पाकिस्तान के समर्थन में एक रैली का नेतृत्व किया था। रिहाई के बाद काफी राजनीतिक विवाद हुआ था।

इसे भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में बनी भारत की सबसे लंबी चेनानी-नाशरी सड़क सुरंग क्यों है खास

रिहाई के बाद केंद्र सरकार के दबाव के बाद उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था। एसएसपी इम्तियाज हुसैन ने कहा कि मसरत आलम के पास से भी कुछ चीजें बरामद हुई हैं। इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई संभव है, वह की जाएगी।

इसे भी पढ़ेंः उधमपुर में बोले पीएम मोदी, जम्मू कश्मीर का विकास करके पाकिस्तान को दिखाना है, जानिए भाषण की 10 बड़ी बातें

HIGHLIGHTS

  • बारामुला जिले में जेल के अंदर से 16 मोबाइल फोन बरामद
  • पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स से संपर्क में थे कुछ कैदी

Source : News Nation Bureau

pakistan Mobile Phones Kashmir jail Masarat Alam Baramulla jail
      
Advertisment