मेघालयः ट्रक दुर्घटना में 16 की मौत 50 घायल

दुर्घटना नॉगस्टन जिला मुख्यालय से करीब 11 किमी दूर नोन्गसपुंग गांव के पास हुई। हादसे में 12 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मेघालयः ट्रक दुर्घटना में 16 की मौत 50 घायल

मेघालयः ट्रक दुर्घटना में 16 की मौत 50 घायल

मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स जिले में एक ट्रक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस ट्रक में 70 लोगों सवार थे। सभी लोग चर्च जा रहे थे।

Advertisment

ट्रक के ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद ट्रक एक डिवाइडर से टकरा गई।

दुर्घटना नॉगस्टन जिला मुख्यालय से करीब 11 किमी दूर नोन्गसपुंग गांव के पास हुई। हादसे में 12 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। खबर के मुताबिक ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को नजदीकी असपताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है।

इसे भी पढे़ंः हिमाचल प्रदेश में स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त, 33 बच्चे घायल

HIGHLIGHTS

  • मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स जिले में डिवाइडर से टकराया ट्रक, 16 की मौत
  • नॉगस्टन जिला मुख्यालय से 11 किमी दूर नोन्गसपुंग गांव के पास की घटना

Source : News Nation Bureau

Meghalaya Church
      
Advertisment