महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में C-16 कमांडोज के वाहन पर नक्सलियों ने IED विस्फोट कर दिया. इस हमले में 15 जवान और एक नागरिक शहीद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने C-16 कमांडोज की गाड़ी को आइईडी (IED) विस्फोट से उड़ा दिया. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में गढ़चिरौली में नक्सलियों का यह दूसरा हमला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें - Maharashtra : नक्सलियों ने पुलिस गाड़ी को उड़ाया, 16 जवान शहीद, पीएम ने हमले की निंदा की
वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, गढ़चिरौली में नक्सलियों के कायरतापूर्ण हमले में सी-60 बल के हमारे 15 पुलिस कर्मी आज शहीद हो गए. मेरे विचार और प्रार्थनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं. मैं डीजीपी (DGP) और गढ़चिरौली एसपी (SP) के संपर्क में हूं.
यह भी पढ़ें - NSA अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल को मिली 'Z' श्रेणी की सुरक्षा, जानिये क्या है वजह
यह भी पढ़ें- गढ़चिरौली: सड़क बनाने वाली मशीनों को नक्सलियों ने फूंका, विकास कार्यों में डाल रहे हैं बाधा
इसके पहले गढ़चिरौली में नक्सलियों ने हमला कर सड़क बनाने वाली कांस्ट्रक्शन साइट को जला दिया है. नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा नामक जगह पर रोड कांस्ट्रक्शन के उपकरणों में आग लगा दी. देखते ही देखते सड़क बनाने वाले वाहन और वहां पर उपलब्ध बहुत सारे उपकरण एकसाथ जलकर खाक हो गए. देश के लिए आतंकवाद की तरह नक्सल भी एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है.
यह भी पढ़ें - गांधी टाइटिल को लेकर उमा भारती का कांग्रेस पर हमला, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बात
Source : News Nation Bureau