लुटियन जोन में 15 हजार जवान, 30 पॉइंट्स पर हाई डेफिनेशन कैमरों की निगरानी में होगी परेड

सुरक्षा बंदोबस्त में हाईटेक उपकरणों का इंतजाम पिछली बार से ज्यादा किया गया है. इस बार सिर्फ लुटियन जोन में ही 30 पॉइंट्स पर हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें 50,000 अपराधियों आतंकियों का डाटा फीड है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Lutyens zone

लुटियन जोन में 15 हजार जवान, 30 पॉइंट्स पर HD कैमरों की निगरानी( Photo Credit : @Wikipedia)

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर लुटियंस जोन (Lutyens zone) में 15 हजार जवान और 30 एचडी कैमरों (HD Cameras) की निगरानी में परड होगी, जिसके लिए हाई डेफिनेशन कैमरे डीएफएमडीडोर के ठीक सामने लगाए गए हैं, ऐसे कैमरे 30 पॉइंट्स पर लगे हैं जिनमें 50,000 आतंकियों और अपराधियों का डाटा फीड है. बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस पर परेड रूट नई दिल्ली तक ही सीमित रहेगा, लेकिन पुलिस पर सुरक्षा का दारोमदार हर बार से कहीं ज्यादा है, एक तरफ किसान आंदोलन है, दूसरी ओर आतंकी हमले के इनपुट, ऐसे में परेड रूट की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को मिलाकर लुटियन जोन में ही लगभग 15,000 जवान तैनात रहेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी फैलाने की आशंका, पाकिस्तान में बने 308 ट्विटर हैंडल

सुरक्षा बंदोबस्त में हाईटेक उपकरणों का इंतजाम पिछली बार से ज्यादा किया गया है. इस बार सिर्फ लुटियन जोन में ही 30 पॉइंट्स पर हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें 50,000 अपराधियों आतंकियों का डाटा फीड है. यह कैमरे राजपथ पर किसी भी संदिग्ध को कैप्चर करेंगे तो फौरन कंट्रोल रूम में बीप बजेगी और नजदीकी पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कृषि कानून पर कमलनाथ का केंद्र पर निशाना, कहा- अर्थव्यवस्था को तबाह कर देंगे

इसके अलावा एंटी एयरक्राफ्ट गन और ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स (हथियारबंद निशानेबाज) तैनात किए गए हैं. एडिशनल डीसीपी ने रूट पर सुरक्षा इंतजामों के बारे में विस्तार से बताया है. किसान आंदोलन के चलते परेड रूट पर कोई डिस्टरबेंस ना हो, इसके लिए भी एडिशनल डीसीपी ने तमाम बंदोबस्त किए जाने का दावा किया है.

Source : News Nation Bureau

गणतंत्र दिवस 26 January आईपीएल-2021 Republic Day program Indian Army Jawans high-tech surveillance गणतंत्र दिवस परेड high-definition cameras Lutyens zone republic-day
      
Advertisment