नोटबंदी के 15 महीने बाद भी जारी है पुराने नोटों की गिनती: RBI

आरबीआई न केवल इन नोटों की गिनती कर रही है बल्कि ये भी जांच कर रही है कि उनमें से कितने नोट असली है और कितने नक़ली।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नोटबंदी के 15 महीने बाद भी जारी है पुराने नोटों की गिनती: RBI

आरबीआई अब भी कर रही है पुराने नोटों की जांच (फाइल फोटो)

नोटबंदी के 15 महीने बाद भी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) लोगों द्वारा लौटाए गए नोटों की गिनती में जुटा है।

Advertisment

आरबीआई न केवल इन नोटों की गिनती कर रही है बल्कि ये भी जांच कर रही है कि उनमें से कितने नोट असली है और कितने नक़ली।

केंद्रीय बैंक का कहना है कि वह इस दिशा में तेजी से काम कर कर रहा है। साथ ही वह लौटाए गए नोटों के 'असली-नक़ली' होने के साथ ही उनकी सही गिनती, गणतीय रूप से मिलान करने का काम कर रहा है।

सूचना के अधिकार के तहत 'पीटीआई' द्वारा दाखिल अर्जी का जवाब देते हुए रिजर्व बैंक ने यह बात कही है।

रिजर्व बैंक के अनुसार, 'इन बैंक नोटों की अंकगणितीय सटीकता और वास्तिवकता की पहचान की जा रही है और इनका मिलान भी किया जा रहा है। इसलिए इस संबंध में मिलान एवं गणना की प्रक्रिया के पूरे होने पर ही जानकारी साझा की जा सकती है।'

और पढ़ें- अयोध्या विवाद: मस्जिद का निर्माण मुसलमानों के लिए आस्था का विषय, समझौते का सवाल नहीं- AIMPLB

नोटबंदी के दौरान बंद हुए नोटों की संख्या जानने के लिए दाखिल की गई इस अर्जी के जवाब में रिजर्व बैंक ने कहा, 'रिजर्व बैंक को मिले पुराने नोटों का अनुमानित मूल्य 30 जून 2017 तक 15.28 लाख करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, सत्यापन, गणना प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसमें भविष्य में संशोधन की संभावना बनी रहेगी।'

इस काम के खत्म होने की समयसीमा के बारे में बैंक ने कहा कि वह बहुत तेज गति से इसे अंजाम दे रहा है। जांच और सत्यापन की 59 मशीनें काम में लगी हैं। हालांकि, बैंक ने इन मशीनों के स्थान के बारे में कोई विशिष्ट जानकारी नहीं दी।

गौरतलब है कि सरकार ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। इसके स्थान पर 500 और 2,000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे।

और पढ़ें- यूएई में पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने पर दिया ज़ोर, कहा- हमारा संबंध व्यापार से बढ़कर

Source : News Nation Bureau

RBI demonetisation rti Black Money note ban
      
Advertisment