भारतीय मालवाहक जहाज 'एमवी लिली नॉरफॉस' से सुरक्षित निकाले गए भारतीयों का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह 'भारत माता की जय' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. भारतीय नौसेना के कमांडोज ने शुक्रवार को जहाज पर सवार 15 भारतीयों समेत सभी 21 क्रू मेंबर्स को रेस्क्यू कर लिया. इसके बाद सभी भारतीय मेंबर्स ने खुशी जताई और भारत माता की जय के नारे लगाए. इस दौरान सुरक्षित बचाए गए क्रू सदस्यों ने भारतीय नौसेना के कमांडोज का भी शुक्रिया अदा किया. इस वीडियो में सभी क्रू मेंबर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनका जोश देखते ही बनता है.
ये भी पढ़ें: West Bengal: राशन घोटाले में ईडी ने कसा शिकंजा, टीएमसी नेता शंकर आध्या को किया गिरफ्तार
भारतीय वायु सेना ने जारी किया वीडियो
बता दें कि गुरुवार की शाम को अरब सागर में जा रहे एक लाइबेरिया के ध्वज वाले एक मर्चेंच शिप को हाईजैक करने की कोशिश की गई थी. इस शिप पर 15 भारतीयों समेत 21 क्रू मेंबर्स सवार थे. इसके बाद इन क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय नौसेना के विशेष कमांडोज ने पहल की और जहाज को हाईजैक करने की कोशिश कर रहे लुटेरों को चेतावनी दी.
नौसेना के कमांडोज की चेतावनी के बाद हथियार बंद अज्ञात लुटेरे भाग गए. उसके बाद सभी क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया. इसके बाद सभी क्रू मेंबर्स ने खुशी जताई और भारत माता की जय के नारे भी लगाए. इस घटना का एक वीडियो भारतीय नौसेना द्वारा शेयर किया गया है. जिसमें सभी क्रू मेंबर्स खुशियां मनाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने जान बचाने वाले नौसेना के कमांडोज का भी धन्यवाद जताया.
ये भी पढ़ें: नेवी कमांडोज ने सुरक्षित निकाले सभी 21 क्रू मेंबर्स, अरब सागर में हाईजैक किया गया था जहाज
चेतावनी का बाद जान बचाकर भागे समुद्री लुटेरे
बता दें कि भारतीय मालवाहक जहाज पर पांच से छह हथियारबंद लुटेरे सवार हो गए थे. उन्होंने जहाज को हाईजैक करने की कोशिश की लेकिन भारतीय नौसेना के जाबांजों ने विमान को हाईजैक होने से बचा लिया और सभी क्रू मेंबर्स की भी जान बचा ली. नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, "जहाज पर सवार 15 भारतीयों समेत चालक दल के सभी 21 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है." उन्होंने बताया कि, "मार्कोस कमांडो ने जहाज की जांच की और पुष्टि की कि वहां कोई अपहर्ता नहीं था. भारतीय नौसेना के युद्धपोत और गश्ती विमान की चेतावनी के बाद समुद्री डाकू जहाज छोड़कर भाग निकले."
HIGHLIGHTS
- जहाज से बचाए गए क्रू मेंबर्स का वीडियो वायरल
- बचने के बाद खुशियां मनाते नजर आए क्रू सदस्य
- अरब सागर में हाइजैक की हुई थी कोशिश
Source : News Nation Bureau