CBI की पूछताछ से लेकर कोर्ट तक चिदंबरम मामले की 15 बड़ी बातें

दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने सीबीआई के पक्ष में फैसला दिया.

दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने सीबीआई के पक्ष में फैसला दिया.

author-image
Ravindra Singh
New Update
INX Media Case: CBI कोर्ट ने सुनाया फैसला, पी. चिदंबरम को 19 सितंबर तक की न्यायिक हिरासत

राउज ऐवन्यू कोर्ट ने सीबीआई की याचिका को मंजूर कर लिया है. पी चिदंबरम को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. 26 अगस्त तक चिदंबरम सीबीआई की रिमांड पर रहेंगे. इन पांच दिनों तक रोजाना सिर्फ आधे घंटे तक ही परिवारवाले पी चिदंबरम से मिल सकते हैं और 30 मिनट वकील उनसे मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि चिदंबरम की बुधवार रात भी सीबीआई के हेडक्वार्टर में बीती थी और अगले पांच दिनों तक वह वहीं रहेंगे.

Advertisment

सीबीआई की टीम ने बुधवार को देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने गुरुवार को राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पी चिदंबरम को पेश किया, जहां उन्होंने उनकी 5 दिन की रिमांड मांगी थी. इस दौरान CBI की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता और पी चिदंबरम की ओर से वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिंघल ने अपने-अपने पक्ष रखे. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने सीबीआई के पक्ष में फैसला दिया.

  1. गुरुवार को  CBI ने पी. चिदंबरम से 10 बजे से शुरू की पूछताछ
  2. पी. चिदंबरम से तीन घंटे तक चली CBI और ED की पूछताछ
  3. CBI पी. चिदंबरम को लेकर अदालत रवाना हुई 
  4. INX मामले में पी. चिदंबरम पर रोज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू
  5. अभिषेक मनु सिंघवी पी. चिदंबरम के लिए बहस शुरू की
  6. चिदंबरम के बचाव में सिंघवी की दलील- पूरे केस में सीबीआई का रवैया गलत
  7. पी चिदंबरम मामले में फैसले को मंजूरी देने वाले को आरोपी बनाया गया: सिंघवी
  8. INX केस: चिदंबरम के वकीलों ने किया सीबीआई रिमांड का विरोध
  9. INX केस: सीबीआई कोर्ट में पी चिदंबरम पर आधे घंटे बाद फैसला
  10. चिदंबरम बोले- मेरा विदेश में कोई बैंक खाता नहीं
  11. चिदंबरम बोले- सीबीआई के सारे सवालों के जवाब दिए
  12. INX केस: पी चिदंबरम ने आरोपों से किया इनकार
  13. INX केस: पी. चिदंबरम को 26 अगस्त तक CBI रिमांड
  14. CBI रिमांड में पी चिदंबरम की निजी गरिमा का हनन न हो: कोर्ट
  15. सीबीआई रिमांड के दौरान पी. चिदंबरम के वकील और परिजन उनसे रोजाना तीस मिनट मुलाकात कर सकेंगे

Source : रवींद्र प्रताप सिंह

Rouse Avenue Court p. chidambaram INX Media Case Chidambaram sent to CBI Remand
      
Advertisment