Advertisment

लाल किला से पीएम मोदी बोले, जो काम 70 साल में नहीं हुआ वह 70 दिन में पूरा हुआ

इस बीच पीएम मोदी ने देश की आवाम को संबोधित करते हुए देश को विकास के मार्ग पर ले जाने वाली कई अहम आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
मुखर्जी को भारत रत्न राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए उचित सम्मान : मोदी

आज देश अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है

Advertisment

आज देश अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस और रक्षावंधन का पर्व एक साथ मना रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण के बाद लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया और सभी देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. इस बीच पीएम मोदी ने देश की आवाम को संबोधित करते हुए देश को विकास के मार्ग पर ले जाने वाली कई अहम आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- 100 लाख करोड़ रुपये आधुनिक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में लगाए जाएंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जो काम 70 साल में नहीं हुआ वो 70 दिन में हुआ

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने देश की आवाम को संबोधित करते हुए धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा कि हम समस्‍याओं को टालते नहीं हैं और न ही पालते हैं. जो काम 70 में नहीं हुआ, नई सरकार में 70 दिन के भीतर अनुच्‍छेद 370 और 35A को हटाने का काम संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत से पारित कर पूरा हुआ. अपने 92 मिनट के संबोधन में उन्होंने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देते अनुच्छेद 370 और राज्य के लोगों को विशेषाधिकार देते अनुच्छेद 35-ए को हटाने का प्रमुखता से उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इस फैसले का विरोध करने वाले से पूछना चाहता हूं कि अगर यह अनुच्छेद इतना जरूरी था. इसी से भाग्य बदलने वाला था तो 70 सालों में (विपक्षी दलों का) बहुमत होने के बावजूद इसे अस्थायी क्यों रखा गया, इसे स्थायी क्यों नहीं किया गया? हम न समस्याओं को टालते हैं, न समस्याओं को पालते हैं. जो काम 70 साल में नहीं हुआ, वह नई सरकार बनने के 70 दिन के भीतर किया गया. संसद के दोनों सदनों ने दो तिहाई बहुमत से इसे पारित कर दिया. राष्ट्र को दिए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जनसंख्या विस्फोट रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता है.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज जब देश आजादी का पर्व मना रहा है, उसी समय देश के कई इलाकों में बाढ़ के कारण लोग कठिनाई से जूझ रहे हैं. कइयों ने जान गंवाई है, मैं उनके लिए संवेदना प्रकट करता हूं. पीएम मोदी ने कहा देश की आजादी के लिए जिन्‍होंने अपना जीवन दे दिया, जिन्‍होंने अपनी जवानी दे दी, जिन्‍होंने फांसी के फंदे को चूम लिया, मैं आज देश की आजादी के उन सभी बलिदानियों को, त्‍यागी तपस्‍वियों को नमन करता हूं. उन्होंने कहा देश की शांति और सुरक्षा के लिए जिन लोगों ने अपना योगदान दिया है. आज मैं उनका भी नमन करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा लोगों में इच्छा थी कि हम भी देश बदल सकते हैं. 130 करोड़ लोगों ने हमें नई ताकत दी, नया विश्‍वास दिया. सबका साथ, सबका विकास का नारा लेकर चले थे, लेकिन 5 साल में ही सबका विश्‍वास भी हमें हासिल हो गया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Breaking news 15 August Narndra Modi hindi news Republic Day Speech 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment