PoK में 15 से 20 आतंकी कैंप फिर से सक्रिय, FATF की बैठक में कल होगा पाकिस्तान का फैसला

सैन्य प्रमुख जनरल एमएम नरवाने (MM Naravane) ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर में 15 से 20 के आसपास आतंकी कैंप (Terror Camp) सक्रिय हैं. इनमें 250 से 300 के आतंकी रह रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
PoK में 15 से 20 आतंकी कैंप फिर से सक्रिय, FATF की बैठक में कल होगा पाकिस्तान का फैसला

सैन्य प्रमुख एमएम नरवाने ने फिर लगाया पाकिस्तान पर आरोप.( Photo Credit : एजेंसी)

पेरिस (Paris) में शुक्रवार को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की बैठक में तय होगा कि पाकिस्तान (Pakistan) को ग्रे लिस्ट (Grey List) में रखा जाए या राहत दी जाए. इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने एफएटीएफ के 27 बिंदु वाले एक्शन प्लान में से अधिसंख्य का पालन कर दिया है. यह अलग बात है कि पेरिस एफएटीएफ की प्लेनिरी बैठक से पहले सैन्य प्रमुख जनरल एमएम नरवाने (MM Naravane) ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर में 15 से 20 के आसपास आतंकी कैंप (Terror Camp) सक्रिय हैं. इनमें 250 से 300 के आतंकी रह रहे हैं. यह संख्या कहीं ज्यादा भी हो सकती है. पाक प्रशिक्षित ये आतंकी भारत (India) में घुसपैठ कर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः निर्भया केस: फांसी से बचने को दोषी विनय का एक और पैंतरा, पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर

पाकिस्तान की नीयत में खोट
पेरिस में एफएटीएफ की प्लेनिरी बैठक और पाकिस्तान पर ग्रे लिस्ट में बने रहने के खतरे पर सैन्य प्रमुख एमएम नरवाने ने कहा कि पाकिस्तान की आतंक पर लगाम लगाने की पूरी कवायद वास्तव में वैश्विक समुदाय की आंख में धूल झोंकने की साजिश है. हाफिज सईद को टेरर फंडिंग में सजा के नाम पर वह जताना चाहता है कि आतंक के पालक और वित्त पोषक की भूमिका की छवि हटाने के लिए गंभीर है. हालांकि भारत इस पर हमेशा से सवालिया निशान लगाता आया है. इसके साथ ही वह तमाम सबूत अंतरराष्ट्रीय पटल पर रखता आया है, जो पाकिस्तान की नीयत पर सवालिया निशान लगाते हैं.

यह भी पढ़ेंः शाहीन बाग पहुंचे वार्ताकार साधना रामचंद्रन व संजय हेगड़े, कहा- आपने बुलाया और हम चले आए

चीन भी समझ रहा स्थिति की गंभीरता
सैन्य प्रमुख एमएम नरवाने ने कहा कि चीन को भी समझ में आ गया है कि वह हर बार अपने सदाबहार दोस्त पाकिस्तान की मदद नहीं कर सकता है. ऐसे में शुक्रवार को पेरिस में होने वाली बैठक में यदि एफएटीएफ पाकिस्तान को लेकर कड़ाई बरतती है, तो पाकिस्तान को मजबूरन अपनी उकसावेपूर्ण कार्रवाई और गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए गंभीर होना पड़ेगा. सच भी है कि एफएटीएफ एक बड़ा कारण है, जिसका असर जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रेरित आतंकी गतिविधियों में कमी आने के रूप में लगा है.

यह भी पढ़ेंः 'हम मुसलमान 15 करोड़ हैं, लेकिन 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे', AIMIM नेता वारिस पठान का भड़काऊ बयान

पीओके में आतंकी कैंप फिर सक्रिय
पुलवामा हमले के बाद पीओके के बालाकोट में की गई सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकी कैंपों के खात्मे से जुड़े सवाल पर सैन्य प्रमुख एमएम नरवाने ने कहा कि भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बीद पीओके स्थित आतंकी कैंपों में आतंकी गतिविधियों में कमी आई थी. यह अलग बात है कि एक बार फिर से पीओके में आतंकी कैंप सक्रिय हो गए हैं. फिलहाल 15 से 20 आतंकी कैंपों में आतंक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन कैंपों में 250 से 300 आतंकी मौजूद हैं. यह संख्या हर गुजरते दिन के साथ घटती-बढ़ती रहती है.

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान की सरपरस्ती में पीओके में फिर आतंकी कैंप सक्रिय.
  • 15 से 20 आतंकी कैंपों में आतंक का प्रशिक्षण दिया जा रहा.
  • पाक प्रशिक्षित आतंकी बड़ी वारदात अंजाम देने की फिराक में.

Source : News State

paris Terror Camp PoK Army Chief pakistan fatf MM Naravane
      
Advertisment