भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 14वें दौर की बैठक हुई

भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 14वें दौर की बैठक हुई

भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 14वें दौर की बैठक हुई

author-image
IANS
New Update
14th round

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 14वें दौर की बैठक चीनी पक्ष की तरफ चुशुल-मोल्दो सीमा बैठक स्थल पर आयोजित की गई। बैठक में दोनों देशों के रक्षा और विदेशी मामलों के संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Advertisment

रक्षा मंत्रालय के एक बयान में बताया गया है कि पश्चिमी हिस्से में एलएसी के साथ संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए दोनों पक्षों के बीच स्पष्टता से और गहराई से विचारों का आदान-प्रदान हुआ।

बयान के अनुसार, दोनों ही पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि दोनों पक्षों को देश के नेताओं के मार्गदर्शन में निदेशरें का पालन करना चाहिए तथा शेष मुद्दों के समाधान के लिए जल्द से जल्द कार्य करना चाहिए। यह महसूस किया गया कि इससे पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ अमन और शांति बहाल करने में मदद मिलेगी तथा द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को सक्षम बनाया जा सकेगा।

दोनों पक्षों ने वार्ता के पिछले परिणामों को समेकित करने और सर्दियों के समय सहित पश्चिमी इलाके में सुरक्षा एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रभावी प्रयास करने पर भी सहमति व्यक्त की। दोनों पक्ष निकट संपर्क में रहने और सैन्य व राजनयिक चैनलों के माध्यम से संवाद बनाए रखने तथा जल्द से जल्द शेष मुद्दों के पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर कार्य करने पर सहमत हुए। इस संदर्भ में यह भी सहमति बनी कि कमांडरों की वार्ता का अगला दौर जल्द से जल्द आयोजित किया जाए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment