महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने सोमवार को बताया कि राज्य में अक्टूबर 2014 से लेकर अगस्त 2019 के बीच 14,591 किसानों ने आत्महत्या की. उन्होंने बताया कि नागपुर और अमरावती राजस्व खंडों में पड़ने वाले 11 जिलों के 1,286 किसानों ने 2019 में आत्महत्या की. मंत्री राज्य के विधान परिषद में कांग्रेस के विधान पार्षद शरद रणपिसे के सवाल का जवाब दे रहे थे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने फूंक दिया था जवान का घर, बीएसएफ ने परिवार को दी आर्थिक मदद
वडेट्टीवार ने एक लिखित जवाब में कहा, ‘‘ अक्टूबर 2014 से अगस्त 2019 के बीच 14,591 किसानों ने आत्महत्या (Farmer's Suicide) की जिनमें से 5,430 मामले किसी भी मदद के लिए अयोग्य हैं और 214 मामलों की जांच लंबित है.’’ उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के उन छह जिलों के लिए विशेष पैकेज है, जहां बड़ी संख्या में किसानों ने आत्महत्या की. महाराष्ट्र विकास अघाडी ने हाल ही में किसानों के लिए ऋण माफ करने वाली योजना की घोषणा की थी.
Source : Bhasha