पन्ना टाइगर रिजर्व को सीएटीएस सम्मान

पन्ना टाइगर रिजर्व को सीएटीएस सम्मान

पन्ना टाइगर रिजर्व को सीएटीएस सम्मान

author-image
IANS
New Update
14 tiger

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व को बाघ संरक्षण और प्रबंधन के लिए स्थापित अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर सही पाए जाने पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा कंजर्वेशन एश्योर्ड टाइगर स्टैंडर्डस (सीएटीएस) प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है।

Advertisment

वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने इस उपलब्धि पर पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश न सिर्फ देश का, बल्कि विश्व का टाइगर कैपिटल माना जाता है। कान्हा और पेंच टाइगर रिजर्व के प्रबंधन को देश में उत्कृष्ट माना गया है।

पन्ना टाइगर रिजर्व की गिनती दूसरे सरिस्का उद्यान के तौर होने लगी थी, क्योंकि एक दशक पहले यहां एक भी बाघ न होने की बात सामने आई थी। उसके बाद बाघ वृद्धि के लिए किए गए प्रयासों के चलते बाघों संख्या में इजाफा हुआ। बाघों की आबादी बढ़ाने और उनके संरक्षण और प्रबंधन ने पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment