ग्रेटर नोएडा में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में हाईवे पर खराब खड़े हुए डंपर में पीछे से ईटों से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। उसके बाद एक ट्रक भी पीछा से उसमें टकरा गया। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे का इलाज चल रहा है।
दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-91 पर कोट गांव के पास सुबह करीब 4.20 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली, खराब खड़े हुए डंपर में पीछे से टकरा गई। इसके बाद एक ट्रक भी आया और वह भी पीछे से उस डंपर में टकरा गया। इस हादसे में ट्रैक्टर सवार 2 लोग बुरी तरीके से जख्मी हो गए, जिन्हें पास के ही अस्पताल में ले जाया गया। इसमें से एक की मौत हो गई और दूसरे का इलाज चल रहा है।
बताया गया है कि दरोग सिंह (35) अहमदगढ़, बुलंदशहर व ओम प्रकाश (60) अहमदगढ़़, बुलंदशहर इस हादसे में घायल हो गए थे। अस्पताल में ओम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया। घायल दरोग को परिजन हायर सेंटर ले गए है। दरोग की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा होने के बाद हाईवे पर जाम लग गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाईवे से हटाया और यातायात सुचारू कर दिया गया।
-
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS