दीवाली पर पटाखों की बिक्री पर बैन लगाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के सामने पटाखा छुड़ाने के सिलसिले में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है। मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली की सुप्रीम कोर्ट के 'डी' गेट के बाहर प्रदर्शनकारी पटाखे छुड़ा रहे हैं।
यह प्रदर्शनकारी आज़ाद हिंद फौज नाम के संगठन से बताए जा रहे हैं। इसकी ख़बर मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर करीब 14 लोगों को हिरासत में लिया है जिनमें 3 महिलाएं हैं। हिरासत में लेने के बाद इन लोगों को तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
हालांकि बाद में हिरासत में लिए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने छोड़ दिया था। यह प्रदर्शन सतपाल महलौत्रा नाम के व्यक्ति द्वारा आयोजित किया गया था।
यह भी पढ़ें: मैडम तुसाद में लगेगा वरुण धवन का मोम का पुतला, 2018 में होगा अनावरण
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau