पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के खारन जिले में एक बम विस्फोट में 14 लोग घायल हो गए।
सूत्रों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि जिले की एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात आतंकवादियों ने मोटरसाइकिल में रखे करीब चार से पांच किलोग्राम विस्फोटक से इस हमले को अंजाम दिया। घायल होने वाले सभी लोग वहीं के नागरिक थे।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और पुलिस ने विस्फोट स्थल पर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुद्दुस बिजेंजो ने हमले की निंदा की और अस्पताल को निर्देश दिया कि घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS